11:19 PM, 09-May-2025
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इलाके में कुछ धमाकों की आवाज के साथ फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी गई। बताया जा रहा है कि वहां ड्रोन मूवमेंट देखी गई है। इसके अलावा श्रीनगर एयरपोर्ट के आसपास भी कुछ संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट की खबरें प्राप्त हुई हैं, जिसके बाद कुछ फायरिंग और ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दी। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इस बीच मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के कुछ इलाकों में सायरन की आवाज सुनी गई। और उसके साथ ही ब्लैकआउट हो गया।
11:12 PM, 09-May-2025
जम्मू कश्मीर में 15 ड्रोन किए गए नष्ट
अवंतीपोरा, श्रीनगर एयरफील्ड और बारामूला के ऊपर भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने लगभग 15 ड्रोन नष्ट किए गए। सारे हमलों को सेना ने नाकाम कर दिया गया है। वहीं एयरपोर्ट के पास भी ड्रोन को मार गिराया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है।
11:05 PM, 09-May-2025
श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला नाकाम
शुक्रवार देर रात श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है। जबकि जम्मू और दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में धमाके सुने गए। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। भारतीय सेना के पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बारामुल्ला जिले का आसमान जगमगा उठा।
10:54 PM, 09-May-2025
घबराने की कोई जरूरत नहीं: भाजपा नेता शगुन परिहार
किश्तवाड़ में भारत-पाकिस्तान तनाव पर भाजपा नेता शगुन परिहार ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम सेना द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे।
#WATCH | Kishtwar, J&K | On India-Pakistan tensions, BJP leader Shagun Parihar says, “There is no need to panic. The Indian armed forces can handle any situation and Prime Minister Modi is monitoring the entire situation… We have adequate stock of essential items… There is no… pic.twitter.com/neWOmNkhi3
— ANI (@ANI) May 9, 2025
10:39 PM, 09-May-2025
जम्मू एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज
10:19 PM, 09-May-2025
श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला
श्रीनगर हवाई अड्डे पर संदिग्ध ड्रोन से हमला हुआ है। जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने जानकारी साझा की है।
10:05 PM, 09-May-2025
सीएम उमर की जनता से अपील
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में ब्लैकआउट और बीच-बीच में धमाकों की आवाजों के बीच हर किसी से घर पर रहने की अपील की। सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं। जहां मैं हूं, वहां से धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। शायद भारी तोपों की आवाज़ें हैं।
It’s my earnest appeal to everyone in & around Jammu please stay off the streets, stay at home or at the nearest place you can comfortably stay at for the next few hours. Ignore rumours, don’t spread unsubstantiated or unverified stories & we will get through this together.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
09:46 PM, 09-May-2025
नागरोटा में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया गया है। इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। सांबा में भारी गोलाबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी दे रही है।
#WATCH | J&K | Heavy artillery fire and explosions can be heard in Samba
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/TlNoDwDK7S
— ANI (@ANI) May 9, 2025
09:30 PM, 09-May-2025
जम्मू समेत इन इलाकों में हुआ ब्लैक आउट
रक्षा सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने ब्लैकआउट के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को रोका था। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई इलाकों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और उधमपुर क्षेत्र, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया है। वहीं पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है।
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India’s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Samba.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/nDPV1ceQUD
— ANI (@ANI) May 9, 2025
09:27 PM, 09-May-2025
राजौरी, पठानकोट और अखनूर में भी हुआ ब्लैकआउट
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोक दिया है। यहां भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। लाल धारियां दिखीं हैं। अखनूर, पठानकोट में भी ब्लैकआउट हो गया है।
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India’s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Rajouri
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/rSTkTKY0IV
— ANI (@ANI) May 9, 2025