• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

India Pakistan News Live Updates Indian Army Military Strikes Pok Pakistan Shelling Loc Uri Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 10, 2025


11:19 PM, 09-May-2025

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इलाके में कुछ धमाकों की आवाज के साथ फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी गई। बताया जा रहा है कि वहां ड्रोन मूवमेंट देखी गई है। इसके अलावा श्रीनगर एयरपोर्ट के आसपास भी कुछ संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट की खबरें प्राप्त हुई हैं, जिसके बाद कुछ फायरिंग और ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दी। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इस बीच मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के कुछ इलाकों में सायरन की आवाज सुनी गई। और उसके साथ ही ब्लैकआउट हो गया। 

11:12 PM, 09-May-2025

जम्मू कश्मीर में 15 ड्रोन किए गए नष्ट

अवंतीपोरा, श्रीनगर एयरफील्ड और बारामूला के ऊपर भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने लगभग 15 ड्रोन नष्ट किए गए। सारे हमलों को सेना ने नाकाम कर दिया गया है। वहीं एयरपोर्ट के पास भी ड्रोन को मार गिराया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है।

 

11:05 PM, 09-May-2025

श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला नाकाम

शुक्रवार देर रात श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है। जबकि जम्मू और दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में धमाके सुने गए। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। भारतीय सेना के पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बारामुल्ला जिले का आसमान जगमगा उठा।

10:54 PM, 09-May-2025

घबराने की कोई जरूरत नहीं: भाजपा नेता शगुन परिहार

किश्तवाड़ में भारत-पाकिस्तान तनाव पर भाजपा नेता शगुन परिहार ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम सेना द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे।

 

10:39 PM, 09-May-2025

जम्मू एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज

10:19 PM, 09-May-2025

श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला

श्रीनगर हवाई अड्डे पर संदिग्ध ड्रोन से हमला हुआ है। जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने जानकारी साझा की है। 

10:05 PM, 09-May-2025

सीएम उमर की जनता से अपील

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में ब्लैकआउट और बीच-बीच में धमाकों की आवाजों के बीच हर किसी से घर पर रहने की अपील की। सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं। जहां मैं हूं, वहां से धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। शायद भारी तोपों की आवाज़ें हैं।

 

09:46 PM, 09-May-2025

नागरोटा में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया गया है। इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। सांबा में भारी गोलाबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी दे रही है।

 

09:30 PM, 09-May-2025

जम्मू समेत इन इलाकों में हुआ ब्लैक आउट

रक्षा सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने ब्लैकआउट के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को रोका था। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई इलाकों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के अखनूर और उधमपुर क्षेत्र, हरियाणा के अंबाला और पंचकूला क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया है। वहीं पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है।

 

09:27 PM, 09-May-2025

राजौरी, पठानकोट और अखनूर में भी हुआ ब्लैकआउट

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोक दिया है। यहां भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। लाल धारियां दिखीं हैं। अखनूर, पठानकोट में भी ब्लैकआउट हो गया है।

 



By admin