आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में विराट कोहली ने भारत को जीत के क़रीब पहुंचा दिया है. 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुक़सान पर 215 रन बना लिए हैं. अब वो मैच जीतने से महज़ 27 रन दूर है.
कोहली अपने शतक से सिर्फ़ 15 रन दूर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी अपना अर्धशतक पूरा कर 56 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 46 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर और कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए.
लेकिन उसके बाद कोहली और अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. हलांकि इस दौरान पाकिस्तानी फ़ील्डरों ने उनके कुछ कैच भी छोड़े.
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी
इमेज स्रोत, ANI
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से साउद शकील ने सबसे ज़्यादा 62 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 46 और ख़ुशदिल शाह ने 38 रन बनाए.
इससे पहले दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मोहम्मद रिज़वान और साउद शकील ने पाकिस्तान की पारी संभाली थी.
सबसे पहले बाबर आज़म को हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. बाबर ने 23 रन बनाए. उसके बाद इमाम उल हक़ 10 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में पांच वाइड गेंद फेंकी थी.
कोहली ने बनाया कीर्तिमान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 14 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं.
ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए हैं.
कोहली ने अपने 14 हजार रन रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुक़ाबले में पूरे किए, ये उनका 299वां मैच है. ये रन उन्होंने 287 पारियों में बनाए हैं.
उन्होंने ये रन 57.86 के औसत से बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 93.44 रहा है.
वनडे में कोहली से ज़्यादा रन सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने बनाए हैं.
जिन खिलाड़ियों पर थी नज़र
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी
इस मैच में पाकिस्तान पर ख़ासा दबाव है क्योंकि वो अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गंवा चुकी है वहीं भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान अगर यह मैच हार जाता है, तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.
टीम की अगर बात करें तो इस मैच के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह दी गई है.
वहीं पाकिस्तान की टीम के 11 खिलाड़ियों में इमाम उल-हक़, बाबर आज़म, साउद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आग़ा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफ़्रीदी, नसीम शाह, हैरिस रउफ़ और अबरार अहमद को जगह दी गई है.
ऐतिहासिक नज़रिये से पाकिस्तान का पलड़ा अब भी भारत पर भारी दिखता है. लेकिन मौजूदा फॉर्म और पिछले दो दशक के खेल पर ग़ौर फरमाएं तो पाकिस्तान बेहद साधारण टीम दिखती है.
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले 135 वनडे मैचों में भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि उसे 73 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
लेकिन हालिया आंकड़े और इतिहास पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जाते दिखते हैं. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 11 वनडे मैचों में 9 भारत ने जीते हैं.
बात चाहे वनडे वर्ल्ड कप की हो या चैंपियंस ट्रॉफी की या फिर टी-20 वर्ल्ड कप की, पाकिस्तानी टीम को भारत के ख़िलाफ़ दो मैचों में ही जीत मिली है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित