रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में भारत का पक्ष हमेशा से ही शांति की ओर रहा है। शुरुआत से ही भारत रूस और यूक्रेन के सामने इस युद्ध को खत्म करने की बात पर जोर देता आया है। ऐसे में एक बार फिर भारत ने यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने की वकालत की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से टेलीफोन पर बातचीत के बाद कहा कि भारत इस संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति के पक्ष में है।
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से बातचीत हुई। इस दौरान हमने द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संकट पर चर्चा की। भारत इस संघर्ष के जल्द अंत और एक स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है।
बातचीत को लेकर एंड्री सिबिहा ने क्या कहा?
वहीं इस बातचीत को लेकर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि यह चर्चा यूक्रेन-भारत साझेदारी को मजबूत करने और दोनों देशों के नेताओं राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई सहमति को आगे बढ़ाने को लेकर हुई। सिबिहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि उन्होंने जयशंकर को मौजूदा युद्ध की स्थिति और यूक्रेन की न्यायपूर्ण शांति की कोशिशों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम भारत की प्रभावशाली आवाज और सक्रिय भूमिका पर भरोसा करते हैं ताकि युद्ध पूरी तरह खत्म हो और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति कायम हो सके।
ये भी पढ़ें:- Delhi: सीएम भूपेंद्र पटेल ने उद्यमियों से की चर्चा, वीजीआरसी को बताया ‘गुजरात मॉडल’ का अगला पड़ाव
न्यूयॉर्क में मुलाकात पर सहमति
इसके साथ ही बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर मुलाकात करने पर सहमति जताई है। सिबिहा ने बताया कि इस दौरान राजनीतिक संवाद, आर्थिक सहयोग, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में रिश्तों को और आगे बढ़ाने पर बात होगी।
पीएम मोदी ने पुतिन से की थी बातचीत
बता दें कि यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तिआनजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि भारत यूक्रेन में शांति की दिशा में हालिया प्रयासों का स्वागत करता है और यह मानवता की पुकार है कि युद्ध जल्द खत्म हो।
ये भी पढ़ें:- Arunachal Pradesh: विमानन मंत्री अरुणाचल के राज्यपाल से मिलने पहुंचे, कहा- डोनी पोलो एयरपोर्ट विकास का द्वार
पीएम मोदी ने रूस के बाद की थी यूक्रेन की यात्रा
इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। जेलेंस्की ने कहा कि भारत संघर्ष समाप्त करने में जरूरी प्रयास करने और रूस को स्पष्ट संदेश देने को तैयार है। भारत शुरू से ही रूस-यूक्रेन युद्ध को बातचीत और कूटनीति से हल करने की वकालत करता रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी मास्को गए थे और राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि युद्ध का हल मैदान में नहीं, बातचीत में है। इसके ठीक एक महीने के बाद उन्होंने कीव जाकर जेलेंस्की से मुलाकात की और दोनों पक्षों से समय गंवाए बिना शांति वार्ता शुरू करने की अपील की थी।