06:31 PM, 07-Sep-2025
India vs South Korea Hockey Final Live: हॉकी एशिया कप में कोरिया का प्रदर्शन
06:08 PM, 07-Sep-2025
India vs South Korea Hockey Final Live: विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से एक कदम दूर भारत
इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा। भारत ऐसे में विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से बस एक कदम दूर है।
05:42 PM, 07-Sep-2025
India vs South Korea Hockey Final Live: फाइनल में कोरिया से टक्कर
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की चुनौती होगी। इस जीत के साथ भारत सुपर चार लीग तालिका में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। चीन और मलयेशिया दोनों तीन-तीन अंकों के साथ उनसे पीछे रहे। इससे पहले भारत ने सुपर चार चरण के अपने शुरुआती दो मैचों में दक्षिण कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था और मलयेशिया को 4-1 से हराया था।
05:41 PM, 07-Sep-2025
India vs South Korea Hockey Final Live: चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने चीन को मात दी। अभिषेक ने मैच के 46वें और 50वें मिनट में गोल दागे। उनसे पहले इस एकतरफा मुकाबले में शिलानंद लाकड़ा (चौथे मिनट), दिलप्रीत सिंह (सातवें), मनदीप सिंह (18वें), राजकुमार पाल (37वें) और सुखजीत सिंह (39वें) के गोल ने टीम की बड़ी जीत पक्की कर दी।
05:10 PM, 07-Sep-2025
India vs South Korea Hockey Final Live: पुरुष हॉकी एशिया कप का फाइनल आज, भारत की कोरिया से खिताबी टक्कर
India vs South Korea Asia Cup 2025 Hockey Final Live Score Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का रोमांच अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज भारतीय हॉकी टीम का सामना दक्षिण कोरिया से बिहार के राजगीर में फाइनल मुकाबले में होगा। हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम की नजर मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम करने पर है। इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा।