• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Indian Captain Rohit Sharma Completed 11000 Runs In Odi Fewest Innings For Complete This Achievement – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 20, 2025


Indian Captain Rohit Sharma completed 11000 runs in ODI Fewest innings for complete this achievement

रोहित शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। रोहित ने वनडे में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रोहित ने 11000 रन पूरे करने के लिए 261 पारियां ली, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी के दौरान हासिल की थी। 

Trending Videos

11000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम सबसे तेजी से वनडे में 11000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने 222 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने 286 गेंदों पर 11000 रन पूरे किए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऐसा करने में 288 वनडे पारियां ली थी। रोहित चौथे भारतीय हैं जिन्होंने वनडे में 11000 रन बनाए हैं। उनसे पहले सचिन, कोहली और गांगुली ऐसा कर चुके हैं।

By admin