रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट?
भारतीय कप्तान के बारे में पहले से ही ऐसा कहा जा रहा था कि वह शुरुआती एक या दो टेस्ट व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेलेंगे। इस बात को उस वक्त बल मिल गया, जब वह भारतीय टीम के साथ पहले जत्थे में नदारद नजर आए। सूत्रों की माने तो पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से वार्नर का नाम गायब
पहले टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी पहली बार उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में इन दो नए चेहरों को जगह दी है। मैकस्वीनी के चयन की पैरवी डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने की थी, उन्हें मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राफ्ट और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई। 25 बरस के मैकस्वीनी ने पिछले कुछ साल में शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ ए टीम के मुकाबले में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर भी प्रभावित किया।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलियाई टीम (पहला टेस्ट): पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क