• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Indian Girl Died In Road Accident In Russia,रूस में सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से भारतीय की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव – indian girl died after being hit by car while crossing road in russia

Byadmin

Feb 21, 2025


मॉस्को: रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई एक भारतीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। छात्रा जब सड़क पार कर रही थी तभी वह एक कार की चपेट में आ गई। अन्य छात्रों ने जान गंवाने वाली छात्रा का नाम श्रेया शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि श्रेया शक्ति मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली थीं। वह प्रथम वर्ष की मेडिकल छात्रा थीं।जानकारी के मुताबिक, यह दुखद घटना Tver के फरमानोवा और सेंट ब्लाओगेवा के चौराहे पर हुई। मेडिकल छात्रा को वहां जेबरा क्रॉसिंग के बारे में पता नहीं था। वह जल्दी में थी और किराने का सामान खरीदना चाहती थी। उसने भागकर सड़क पार करनी चाही लेकिन तभी स्कोडा कार ने उसे टक्कर मार दी। एक 33 वर्षीय व्यक्ति कार को चला रहा था, जिसे हिरासत में लिया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

भारतीय छात्रा ने पिछले साल ही लिया था एडमिशन

हादसे के 5-6 मिनट बाद ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची लेकिन छात्रा को वहां मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद सिद्धार्थ और श्रीमती करीना से बात की गई, जो शहर में अंतरराष्ट्रीय छात्र क्लब के प्रभारी और भारत-रूस संबंधों के समन्वयक हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा ने पिछले साल ही ट्वेर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था।

By admin