AC बोगी में पकड़े गए बड़े साहब
पटना से आरा के बीच डेली पैसेंजर एसी बोगी को भी ‘अपना’ ही मान लेते हैं। पैसेंजर अगर किसी बड़े ओहदे पर तो फिर तो ट्रेन को पर्सनल मान लेता है। हिमगिरी एक्सप्रेस में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बड़े साहब पकड़े गए। जांच के दौरान A-वन बोगी में एक यात्री जनरल टिकट पर AC में सफर करते हुए पकड़ा गया। TTE ने जब उनसे जुर्माना भरने को कहा तो वो अधिकारी हंगामा करने लगा। अपने रूतबे का हवाला देने लगा।
जुर्माना भरने के बाद छूटी जान
खबरों के अनुसार, पकड़े गए अधिकारी ने धनबाद रेल मंडल में अपने किसी जानने वाले बड़े अधिकारी से बात भी कराई लेकिन रेलवे का टिकट चेकर अपनी बात से टस से मस नहीं हुआ। अंत में उस अधिकारी को जुर्माना भरना ही पड़ा। जुर्माना भरने के बाद ही उसे छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि वो अधिकारी चुनाव से जुड़े विभाग में बड़े पद पर है। वो किसी काम के सिलसिले में पटना से आरा जा रहा था।
साहब को भारी बड़ा एसी का हवा
अधिकारी ने पहले तो अपने पद का रौब दिखाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसे जुर्माना भरना ही पड़ा। इस घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अधिकारी बहुत हंगामा कर रहा था। वो कह रहा था कि बिहार का एक बड़ा अधिकारी है लेकिन TTE ने उसकी एक नहीं सुनी। TTE ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं। साधारण टिकट पर एसी बोगी में सफर नहीं कर सकते।