• Tue. May 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Indigo Cancels Flights To Jammu-srinagar, Leh, Chandigarh-rajkot; Step Taken After Drone Intrusion On Border – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 13, 2025


एक दिन की शांति के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से नापाक हरकत की।  पीएम मोदी के संबोधन के कुछ देर बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए। हालांकि कुछ देर बात ही खबर आई कि फिलहाल सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है। वहां कोई ड्रोन नहीं है। वहीं, विमानन कंपनी इंडिगो ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया है। विमानन कंपनी ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट और अमृतसर के लिए सभी फ्लाइट्स 13 मई तक रद्द कर दी हैं।  

Trending Videos

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो ने इस बाबत एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया कि नए घटनाक्रमों को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं।

स्थिति की निगरानी जारी

इंडिगो ने यात्रियों के प्रति खेद प्रकट करते हुए यह भी कहा हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे के अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी। यात्रियों को निर्देश देते हुए इंडिगो ने कहा कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या एप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।

गौरतलब है कि ये छह हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में से हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि सोमवार को सीमा पर शांति के बाद इन्हें नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया।

वहीं,  अमृतसर में एहतियातन किए गए ब्लैकआउट के बाद इंडिगो की एक फ्लाइट सोमवार शाम को नई दिल्ली लौट आया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अमृतसर जाने वाला विमान 6E2045 कुछ देर हवा में रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट गया। हालांकि इंडिगो ने अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें- PM Modi on Pakistan: वो सीमा पर वार करने वाले थे, हमने सीने पर वार कर दिया: PM मोदी के पाकिस्तान पर बड़े बयान

सांबा में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, वायु रक्षा प्रणाली ने बनाया निशाना

वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सोमवार शाम भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोक लिया। सेना के सूत्रों के अनुसार, सांबा में कुछ ड्रोन घुस आए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निशाना बनाया गया। इस दौरान आसमान में लाल रंग की धारियां और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। सेना ने बताया कि ड्रोनों की संख्या बहुत कम थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें- India’s New Policy on Pakistan: भारत ने इस तरह खींच दी नई लकीर, पीएम मोदी बोले-न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे  

By admin