डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था। वह स्कूटर को घसीटकर ले गया, इस वजह से ट्रक में आग लग गई।
कई लोग हुए घायल
इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर समने आई है। घायलों को बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल भेजा गया है।
इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें कुछ लोगों के मौत की भी खबर है। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। pic.twitter.com/6PlN6rR3X2
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) September 15, 2025
रतलाम में भी हुआ बड़ा हादसा
मध्यप्रदेश के रतलाम में भी एक बड़ी दुर्घटना घटी, जहां एक ट्रक के 8 लेन राजमार्ग पर पुल की रेलिंग से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जौरा कस्बे के पास हुई।
औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रेलिंग से टकराने के बाद चुकंदर से लदे ट्रक का केबिन पुल के नीचे गिर गया और पिछला हिस्सा लटकता रहा। आशिक और इरफान नाम के दो लोगों की मौते पर ही मौत हो गई।