• Tue. Sep 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Indore Accident: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला, एक की मौत, गुस्‍साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग

Byadmin

Sep 15, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था। वह स्कूटर को घसीटकर ले गया, इस वजह से ट्रक में आग लग गई।

कई लोग हुए घायल

इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर समने आई है। घायलों को बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल भेजा गया है।

रतलाम में भी हुआ बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश के रतलाम में भी एक बड़ी दुर्घटना घटी, जहां एक ट्रक के 8 लेन राजमार्ग पर पुल की रेलिंग से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जौरा कस्बे के पास हुई।

औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रेलिंग से टकराने के बाद चुकंदर से लदे ट्रक का केबिन पुल के नीचे गिर गया और पिछला हिस्सा लटकता रहा। आशिक और इरफान नाम के दो लोगों की मौते पर ही मौत हो गई।



By admin