• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Indore Diarrhea Outbreak:नलों से टपका ‘जहर’, उजड़ गए हंसते-खेलते परिवार; 15 मौतों का जिम्मेदार कौन? – Indore Contaminated Water Diarrhea Outbreak: Poisoned Tap Water Claims 15 Lives, Who Is Responsible

Byadmin

Jan 2, 2026


Indore Drinking Water Crisis : भागीरथपुरा में दूषित और जहरीले पानी की आपूर्ति से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट में पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग हैजा की आशंका के चलते उपचार और जांच में जुटा है।


Indore Contaminated Water Diarrhea Outbreak: Poisoned Tap Water Claims 15 Lives, Who is Responsible

रिपार्ट में खुलासे।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


भागीरथपुरा में सप्लाई हुए जहरीले पानी से अब तक 15 जानें जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित बस्ती की पान वाली गली में हैं। यहां 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती रहे हैं। घटना के बाद विभाग ने पानी के सैंपल लिए थे उनकी जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार पानी पीने योग्य नहीं था। पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद अब हैजा फैलने का डर भी सताने लगा है।

Trending Videos

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- इस घटना के लिए मैं खुद जिम्मेदार मानता हूं

विजयवर्गीय ने कहा कि वे इस शहर के जनप्रतिनिधि हैं। इस घटना के लिए वे खुद को भी जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने कहा रहवासी कई दिनों से गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे कि भागीरथपुरा के पार्षद ने निगमायुक्त को इसकी शिकायत की थी। इसकी एक कॉपी उन्होंने मुझे दी थी। उसे भी मैंने निगमायुक्त को भेज दिया था। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी सरकार है। गलती हमारे अधिकारी की है तो उसे हम भी अपनी जिम्मेदारी मानेंगे।





By admin