एक तरह से रविवार रात अकेले अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड की पूरी टीम को हरा दिया.
24 साल के पंजाब के इस ऑलराउंडर ने आतिशी पारी खेल और रिकॉर्ड की बौछार कर दी.
उन्होंने सिर्फ़ 37 गेंद पर शतक बना डाला. 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी में सात चौके और 13 छक्के जमाए.
ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की इस स्वरूप में सबसे बड़ी पारी है. आप गेंदबाज़ों की हालत का अंदाज़ा लगा सकते हैं.
भारतीय पारी के पहले 10 ओवर के दौरान गेंद मानो हवा में ही रही. अभिषेक शर्मा ने एक ओवर में तीन रन ख़र्च कर दो विकेट भी चटकाए. अभिषेक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ हैं.
युवराज को लेकर अभिषेक शर्मा ने क्या कहा
मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक शर्मा की तुलना युवराज सिंह से की जा रही है. बाद में युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा..
“ख़ूब खेला अभिषेक शर्मा! तुम्हें मैं ऐसा ही देखना चाहता हूँ. गर्व है तुम पर.”
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने भी कहा कि युवराज बहुत ख़ुश हुए होंगे.
उन्होंने कहा, “जब मैं देखता हूं कि यह मेरा दिन है, तो मैं हमेशा पहली गेंद से आक्रामक शॉट खेलने के लिए जाता हूँ. पहले दिन से कोच और कप्तान मुझसे जो चाहते थे, उन्हीं उम्मीदों पर खरे उतरने की कोशिश की है. आज वह (युवराज सिंह) बहुत ख़ुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15 से 20 ओवर बल्लेबाज़ी करूं और मैंने वही प्रयास किया है.”
युवराज सिंह की झलक के साथ-साथ बल्लेबाज़ी करते समय अभिषेक की शख़्सियत में आप क्रिस गेल की निडरता भी तलाश सकते हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी बल्लेबाज़ी के बारे में कहा, ”उनकी पारी देखकर देखकर मज़ा आ गया. उनका परिवार भी यहां मौजूद है और मुझे यक़ीन है कि सभी को उनकी पारी देखकर मज़ा आया होगा.”
150 रनों से करारी शिकस्त
भारत के 247 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 11वें ओवर में ही 97 रनों पर ऑलआउट हो गई और 150 रनों से हार गई. रनों के लिहाज़ से भारत की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है.
इससे पहले भारत ने 2023 में अहमदाबाद में न्यूज़ीलैंड को 168 रनों से हराया था. इस तरह भारत ने पाँच मैचों की सिरीज़ पर 4-1 से क़ब्ज़ा कर लिया.
सिरीज़ के आख़िरी टी-20 मैच में विश्व चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियन की तरह खेली. सिरीज़ पहले ही जीत चुकी टीम मानो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने दबदबे पर मुहर लगाना चाहती थी.
संजू सैमसन ने जोफ़्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय पारी का ज़बरदस्त आग़ाज़ किया. सैमसन ने उसी ओवर में एक और छक्का और एक चौका लगाया और 16 रन निकाले. लेकिन दूसरे ओवर में मार्क वुड का शिकार बन गए.
क्रिस गेल और युवराज सिंह की झलक
पूरी सिरीज़ पर नज़र दौड़ाएं तो अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी में क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग की तरह निडरता दिखेगी. वानखेड़े स्टेडियम उनकी आक्रामकता का गवाह बना. आर्चर अपने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा के हत्थे चढ़ गए.
अभिषेक ने एक चौका और दो छक्के समेत 18 रन बनाए. जैमी ओवर्टन की लगातार दो गेंद पर छक्के जमाकर अभिषेक ने सिर्फ़ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
भारत के लिए ये दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक रहा. युवराज सिंह ने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डर्बन में महज़ 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.
वैसे सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह के नाम है. दीपेंद्र ने एशियन गेम्स में मंगोलिया के ख़िलाफ़ नौ गेंदों पर ही हाफ़ सेंचुरी बना डाली थी.
अभिषेक शर्मा ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर 50 रनों का आँकड़ा पार कर लिया. भारत के लिए सबसे कम ओवर में अर्धशतक का पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था.
रोहित ने टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 4.6 ओवर में हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली थी.
पावरप्ले में भारत का सर्वोच्च स्कोर
दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने भी आक्रामक रुख़ अपना रखा था. इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों को रोक पाना असंभव था.
भारत ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर रिकॉर्ड 95 रन बना लिए. पहले छह ओवर में इतनी तेज़ बल्लेबाज़ी पहले देखने को नहीं मिली थी. अभिषेक ने पावरप्ले में 58 रन बनाए जो टी20 में भारत के लिए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं
अभिषेक शर्मा किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख़्श रहे थे. इंग्लैंड का आठवां ओवर लियाम लिविंगस्टोन डालने आए. अभिषेक शर्मा ने दो छक्के जमाए और तिलक वर्मा के साथ सौ रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली. एक छक्का तो उन्होंने एक ही हाथ से लगा दिया.
37 गेंदों पर शतक
अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर शतक बनाकर इतिहास रच डाला. ये भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक है. रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 35 गेंदों पर शतक ठोका था.
1996 में शाहिद अफ़रीदी ने वनडे में 37 गेंदों पर शतक लगाकर तूफ़ान मचा दिया था. अब ऐसी पारियों से हैरानी नहीं होती है.
पिछले 10-15 साल में क्रिकेट बहुत ज़्यादा बदल गया है. अभिषेक शर्मा के करियर का ये दूसरा शतक है. पहला शतक उन्होंने पिछले साल ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे में बनाया था.
अभिषेक के शतक के बाद अगली ही गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव दो रन पर आउट हो गए.
सिरीज़ में दो बार तो उनका खाता नहीं खुल पाया. पाँच मैचों में 5.60 की औसत से सिर्फ़ 28 रन बना पाए और बुरी तरह फ़्लॉप रहे.
दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के कारण भारत की रन गति थोड़ी धीमी पड़ गई. पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बने तो दूसरे 10 ओवर में 104 रन ही बन पाए और इस दौरान सात विकेट गिर गए.
सबसे बड़ा स्कोर, सबसे ज़्यादा छक्के
अभिषेक ने अपनी पारी में ड्राइव, पुल शॉट और रिवर्स शॉट के ज़रिए सबका दिल जीत लिया. वह 18वें ओवर की आख़िरी गेंद पर 135 रन बनाकर आदिल रशीद के शिकार हुए.
उन्होंने 54 गेंदों पर सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है.
इससे पहले यह कीर्तिमान शुभमन गिल के नाम था. गिल ने 2023 में अहमदाबाद में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 126 रन बनाए थे. इसके अलावा पारी में सबसे ज़्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 10 छक्कों के साथ 118 रनों की पारी खेली थी.
भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए. शिवम दुबे ने 30 और तिलक वर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया. संजू सैमसन ने 16 और अक्षर पटेल ने 15 रनों का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह दोनों ने 9-9 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए. जोफ़्रा आर्चर, आदिल रशीद और जेमी ओवर्टन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
विशाल लक्ष्य के सामने बिखरा इंग्लैंड
248 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही बिखरती चली गई. मोहम्मद शमी ने बेन डकेट को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया.
कप्तान जॉस बटलर सात और हैरी ब्रूक दो रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही पविलियन लौट गए थे. लियाम लिविंगस्टोन 9, ब्रायडन कार्स तीन और जेमी ओवरटन एक रन बना पाए.
फिल साल्ट ने 23 गेंदों में 55 और जैकब बेथेल ने 10 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
150 रनों से करारी शिकस्त
इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 150 रन से बड़ी जीत दर्ज कर ली.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले. रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अभिषेक और शिवम दुबे से गेंदबाज़ी कराने के बारे में कहा, “यह रणनीति नहीं थी. लेकिन मैदान पर उसी समय ही फ़ैसला लिया क्योंकि मुझे लगा कि वे विकेट ले सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी.”
सिरीज़ में 7.66 की इकॉनमी से 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. पूरी श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों ने 29 विकेट लिए जो द्विपक्षीय मुक़ाबलों में एक नया रिकॉर्ड है.
विश्व कप फ़ाइनल के बाद से भारतीय टीम ने 21 में से 18 मैच जीते हैं. ज़ाहिर है युवा टीम बदलाव के दौर से निकल कर आगे बढ़ चुकी है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित