{“_id”:”67e6e6dd8c19c94233002814″,”slug”:”ipl-2025-csk-vs-rcb-result-chennai-super-kings-vs-royal-challengers-bangalore-key-highlights-analysis-2025-03-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CSK vs RCB: आरसीबी ने चेपॉक पर 17 साल का तिलिस्म तोड़ा, 6155 दिन बाद घर में सीएसके को हराया; गेंदबाज चमके”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
आरसीबी – फोटो : ANI
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सीएसके को 50 रनों से हराया। आरसीबी की यह चेपॉक स्टेडियम पर 2008 के बाद पहली जीत है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाए थे, लेकिन चेन्नई की टीम में निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाए जिन्होंने 31 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।