आईपीएल 2025 में शनिवार को अभिषेक शर्मा के शतक ने फैंस का दिल जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के इस ओपनर ने 55 गेंद में 141 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक की पारी ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की पटरी पर लौटने में मदद की। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई। हेड 37 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बना सके।
Trending Videos
2 of 5
काव्या मारन
– फोटो : IPL/BCCI/ANI
अभिषेक ने 40 गेंद में आईपीएल करियर का अपना पहला शतक लगाया। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने जैसे ही शतक लगाया काव्या मारन अपनी सीट से खुशी से उछल पड़ीं। इसके बाद वह दौड़ते हुए वहीं पास में बैठे अभिषेक के पैरेंट्स के पास पहुंचीं। काव्या ने अभिषेका की मां को गले लगा लिया। फिर अभिषेक के पिता से हाथ मिलाया। आईपीएल ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
𝘼 𝙣𝙤𝙩𝙚-𝙬𝙤𝙧𝙩𝙝𝙮 𝙏𝙊𝙉 💯
A stunning maiden #TATAIPL century from Abhishek Sharma keeps #SRH on 🔝 in this chase 💪
अभिषेक ने मैच के बाद एक खास बात बताई थी। उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही है। वे टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। हम सिर्फ नैसर्गिक खेल को व्यक्त करना और खेलना चाहते थे।’ वहीं, अभिषेक की मां ने भी शतक और जीत पर खुशी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, ‘सबको खुशी है, पूरे हैदराबाद को खुशी है, मां को भी खुशी है कि हम मैच जीते हैं। थोड़ा स्टॉप लग गया था, लेकिन अब नहीं लगेगा।’
4 of 5
आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI/ANI
हैदराबाद की आठ विकेट से जीत
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। शनिवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में पिछले सत्र की उप विजेता टीम ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 247 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साछ हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में कोलकाता के खिलाफ 262/2 रन बनाकर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था।
5 of 5
आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI/ANI
246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की सलामी जोड़ी अपने रंग में नजर आई। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 171 रन की बड़ी साझेदारी हुई। यह हैदराबाद के लिए किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा निभाई गई दूसरी बड़ी साझेदारी है। इस मामले में शीर्ष पर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 2019 में आरसीबी के खिलाफ 185 रनों की पार्टनरशिप की थी। अभिषेक और हेड के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 21 और ईशान किशन ने नौ रन बनाए और नाबाद रहे। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।