{“_id”:”67fdef31be9274a06107d893″,”slug”:”ipl-2025-lsg-vs-csk-ms-dhoni-surprised-at-winning-player-of-match-award-talked-about-noor-ahmad-2025-04-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LSG vs CSK: ‘मुझे क्यों दिया’, प्लेयर ऑफ द मैच के लिए अपना नाम सुनकर चौंके धोनी, नूर अहमद के लिए उठाई आवाज”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
धोनी-नूर – फोटो : ANI
विस्तार
लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों में 27 रनों की नाबाद ताबड़तोड पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छठे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। मुकाबले के बाद कप्तान धोनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, इस अवॉर्ड के लिए अपना नाम सुनकर ‘थाला’ चौंक गए।