{“_id”:”682d674b76ca87fa3300b314″,”slug”:”ipl-2025-mi-vs-dc-mumbai-weather-wankhede-stadium-pitch-report-mumbai-indians-vs-delhi-capitals-match-2025-05-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MI vs DC Weather Report: मुंबई-दिल्ली मैच पर बारिश का साया, मैच धुला तो किस टीम को लगेगा झटका? जानें समीकरण”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
मुंबई बनाम दिल्ली – फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मैच के दिन मुंबई में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है और अगर ऐसा हुआ तो यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में नियमों में बदलाव किया था और खेल के समय में एक अतिरिक्त घंटा जोड़ा था। यानी कि बारिश होने की स्थिति में अब एक घंटा ज्यादा इंतजार किया जा सकता है।