{“_id”:”68209df351fc8fc9050919af”,”slug”:”ipl-2025-remaining-matches-schedule-will-be-shared-soon-possibility-that-final-being-moved-out-of-kolkata-2025-05-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेष मैचों का कार्यक्रम सोमवार को हो सकता है जारी, कोलकाता में नहीं खेला जाएगा फाइनल?”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
आईपीएल 2025 – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद आईपीएल 2025 के शेष मैचों का कार्यक्रम सोमवार को जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 का शेष सत्र 16 या 17 मई से शुरू हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसका फाइनल मुकाबला कोलकाता के अलावा किसी अन्य शहर में कराया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था।