{“_id”:”67e433b7d812c8048c08b03f”,”slug”:”ipl-2025-rr-vs-kkr-fan-broke-security-cordon-and-reached-the-pitch-touched-the-feet-of-riyan-parag-video-2025-03-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”RR vs KKR: रियान पराग की मोहब्बत में सुरक्षा घेरा तोड़ पिच पर पहुंचा प्रशंसक, पैर छूकर लिया कप्तान से आशीर्वाद”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
मैदान पर पहुंचा प्रशंसक – फोटो : Jiohotstar/starsports (screengrab)
विस्तार
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने गत विजेता केकेआर के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में एक प्रशंसक रियान पराग के करीब पहुंच गया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।