
आईपीएल नीलामी 2026
– फोटो : IPL
विस्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए खिलाड़ी रिटेंशन विंडो 15 नवंबर को बंद हो गई। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने मिनी नीलामी से पहले अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस बार कुल 173 खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ बनाए रखा है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में टीमों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ का पर्स उपलब्ध होगा, जिसके आधार पर 77 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा। हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड रख सकती है।