• Wed. Oct 2nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Iran Missile Israel,जवाबी कार्रवाई की तो… ईरान की सीनाजोरी तो देखें, मिसाइल हमला कर इजरायल को दी धमकी – iran israel war iran threatens further attacks on israel if idf retaliates to aerial barrage

Byadmin

Oct 2, 2024


तेहरान: ईरान ने इजरायल पर मंगलवार शाम को जबरदस्त मिसाइल हमला किया है। इजरायली सेना का दावा है कि ईरान की ओर से करीब 500 प्रोजेक्टाइल दागे गए हैं। इनमें कई बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं। हालांकि, इस हमले से इजरायल में जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच ईरान ने मिसाइल हमले के बाद इजरायल को धमकी भी दी है। ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई तो इसके और भी भयावह परिणाम होंगे।

यूएन में ईरानी मिशन ने दी धमकी

ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर आईडीएफ ने मंगलवार रात के हमले का जवाब दिया तो वह इजरायल के खिलाफ एक और बड़ा मिसाइल हमला करेगा। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “अगर जायोनी शासन (इजरायली सरकार) ने जवाब देने या आगे भी द्वेषपूर्ण कार्य करने की हिम्मत की, तो बाद में उसे करारी शिकस्त दी जाएगी।” इसने अमेरिका को भी एक परोक्ष धमकी दी, जिसमें जोर दिया गया कि “क्षेत्रीय देशों और जायोनी समर्थकों को शासन से अलग होने की सलाह दी जाती है।”

आईआरजीसी ने भी धमकाया

ईरान के एलीट फोर्स आईआरजीसी ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो उसे और भी विनाशकारी जवाब मिलेगा। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि तेहरान की प्रतिक्रिया और भी विनाशकारी होगी।

ईरान ने तेहरान हवाई अड्डे को किया बंद

ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमला करने के बाद तेहरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इस हमले के बाद ईरान ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। आईएसएनए समाचार एजेंसी ने हवाई अड्डे के प्रमुख सईद चालंदरी के हवाले से कहा, “फिलहाल, हमने तेहरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है।”

जॉर्डन ने ईरानी मिसाइलों को किया इंटरसेप्ट

जॉर्डन के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय का कहना है कि ईरान द्वारा इजरायल पर हमला किए जाने के दौरान उसके हवाई सुरक्षा बलों ने मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया। एक बयान में कहा गया है, “रॉयल जॉर्डनियन वायु सेना और वायु रक्षा प्रणालियों ने जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाली कई मिसाइलों और ड्रोन का जवाब दिया।” इजरायल ने कहा है कि आज शाम को हुए हमले के दौरान ईरान की ओर से करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं।

By admin