• Sat. Jan 10th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Iran Protests Live Updates:ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ सड़कों पर बवाल, नेट-फोन सेवा रोकी; हवाई क्षेत्र बंद – Protests In Iran Live Updates News In Hindi Iran Shuts Airspace, Expands Military Alert Cuts Internet-call

Byadmin

Jan 9, 2026


09:15 AM, 09-Jan-2026

डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, एयरस्पेस बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (8 जनवरी) को धमकी दी कि अगर ईरानी अधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो वाशिंगटन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और चेतावनी दी कि उन्हें “बहुत कठोर दंड” दिया जाएगा। इधर खामेनेई शासन ने एयरस्पेस बंद कर दिया है। 

09:13 AM, 09-Jan-2026

हिंसक प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई

बीते दो हफ्तों से जारी विरोध प्रदर्शनों में देर रात से अचानक तेजी देखने को मिली है। प्रदर्शनों के दौरान रेजा पहलवी के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हैं। अब तक प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 45 लोगों की मौत हुई है जबकि 2200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।  

08:49 AM, 09-Jan-2026

Iran Protests LIVE Updates: ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ सड़कों पर बवाल, नेट-फोन सेवा रोकी; हवाई क्षेत्र बंद

देशभर में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच ईरान ने तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे को बंद कर दिया है और देश भर में हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है। गुरुवार रात को देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अचानक तेजी देखने को मिली है। वहीं विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद इंटरनेट और फोनकॉल सेवाएं बंद कर दी गई है। 

By admin