ईरान में हाल ही में हुए बड़े विरोध-प्रदर्शनों को लेकर अब पहली बार सरकार ने मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। ईरानी सरकारी टीवी ने बताया है कि इन प्रदर्शनों में कुल 3117 लोगों की मौत हुई है। ये प्रदर्शन 28 दिसंबर से शुरू हुए थे। सरकारी टीवी पर शहीद फाउंडेशन का बयान दिखाया गया, जिसमें कहा गया कि मरने वालों में से 2427 लोग आम नागरिक और सुरक्षा बलों के सदस्य थे। बाकी लोग कौन थे, इस बारे में सरकार ने कोई साफ जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन संघर्ष में बेहाल हुआ कीव: माइनस 20 डिग्री ठंड में 60% शहर अंधेरे में, लोग पूछ रहे कब थमेगा युद्ध?
मानवाधिकार संगठनों ने बताया आंकड़ा 4500 के पार
वहीं दूसरी तरफ, अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए) ने मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा बताई है। उनके मुताबिक, इन प्रदर्शनों में अब तक 4560 लोगों की मौत हो चुकी है। यह संस्था ईरान के अंदर मौजूद अपने कार्यकर्ताओं के नेटवर्क के जरिए जानकारी जुटाती है और पहले भी उनके आंकड़े काफी हद तक सही साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें – ट्रंप की सुरक्षा योजना सिर्फ एक सपना?: पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी बोले- रूस की ओरेशनिक मिसाइल को रोकना असंभव
ईरान में हालात बद से बदतर
एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा है कि वह खुद से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं कर सकी है, क्योंकि ईरान में हालात ऐसे हैं कि स्वतंत्र रूप से जांच करना बहुत मुश्किल है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईरान में हालात कितने गंभीर रहे हैं और मरने वालों की सही संख्या को लेकर अभी भी सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आई है। सरकार और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों में अंतर यह दिखाता है कि वहां की स्थिति कितनी संवेदनशील और जटिल बनी हुई है।