नई दिल्ली: आईआरसीटीसी ने ब्लैक फ्राइडे पर धमाकेदार ऑफर दिया है। 29 नवंबर 2024 को आईआरसीटीसी एयर वेबसाइट या मोबाइल ऐप से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग पर कन्वीनियंस फीस पूरी तरह माफ होगी। यह ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए है। इससे यात्री अपनी यात्राएं सस्ते में प्लान कर सकते हैं। IRCTC रेल मंत्रालय के तहत ‘मिनी रत्न (श्रेणी- I)’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने ‘बिग ब्लैक फ्राइडे ऑफर’ की घोषणा की है। यह यात्रियों के लिए अपनी उड़ानें कम कीमतों पर बुक करने का सुनहरा मौका है। ऑफर सिर्फ 29 नवंबर 2024 को ही मान्य होगा। इस दिन IRCTC के ग्राहक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कन्वीनियंस फीस में 100% छूट का लाभ उठा सकते हैं। बुकिंग IRCTC एयर वेबसाइट (www.air.irctc.co.in) या IRCTC एयर मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकती है।
यात्रियों के लिए अच्छी बचत का मौका
यात्रियों के लिए अच्छी बचत का मौका
ब्लैक फ्राइडे साल के सबसे बड़े शॉपिंग दिनों में से एक होता है। IRCTC यात्रियों को अपनी छुट्टियां कम कीमत पर प्लान करने का मौका दे रहा है। यह ब्लैक फ्राइडे डील यात्रियों के लिए अच्छी बचत का मौका है। इससे त्योहारों की यात्राएं, परिवार के साथ मिलन या छुट्टियां और भी किफायती हो सकती हैं।
50 लाख रुपये का मुफ्त ट्रैवल इंश्योरेंस
हर फ्लाइट बुकिंग के साथ 50 लाख रुपये का मुफ्त यात्रा बीमा भी मिलेगा। IRCTC इस ऑफर के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है। ब्लैक फ्राइडे की सेल ग्राहकों के लिए बड़ा आकर्षण होती है। इस ऑफर का लाभ उठाकर लोग अपनी यात्रा का बजट कम कर सकते हैं। कन्वीनियंस फीस माफ होने से टिकट की कीमत काफी कम हो जाती है।