इराक के लिए मोस्ट वॉन्टेड था खदीजा
इराकी पीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता है। पीएम ने कहा कि खतरनाक आतंकी को मार गिराने की महत्वपूर्ण सुरक्षा उपलब्धि पर इराकी नागरिकों और सभी शांतिप्रिय लोगों को बधाई देते हैं। अमेरिका और इराक ने इस साल सितंबर तक इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के इराक में सैन्य मिशन को समाप्त करने पर समझौता किया है। हालांकि अमेरिकी सेना के इराक छोड़ने से पहले IS को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ी हैं।
इराकी अधिकारी बीते कुछ समय से सीरिया में IS की बढ़ती ताकत को लेकर चिंतित हैं। कई एक्सपर्ट का मानना है कि सीरिया में जारी उथल पुथल इस आतंकी समूह को फिर से उभरने का मौका दे सकती है। इस चिंता के मद्देनजर सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद हसन अल शिबानी ने बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात भी की है। दोनों नेताओं की चर्चा का एक बड़ा हिस्सा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित बताया गया है। सीरिया से इराकी सरकार IS के खिलाफ लड़ाई में मदद की उम्मीद कर रही है।