• Sat. Mar 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Isis Iraq Syria Head Killed,इस्लामिक स्टेट कमांडर अबू खदीजा को इराकी और अमेरिकी बलों ने किया ढेर, इराक के पीएम ने किया ऐलान – islamic state head of iraq and syria has been killed announce iraqi prime minister

Byadmin

Mar 14, 2025


बगदाद: इराक और सीरिया में आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (IS) का प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल रिफाई उर्फ अबू खदीजा मारा गया है। इराक के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। ईराक के पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने बताया कि उनके देश की खुफिया सेवा और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साझा ऑपरेशन में खदीजा को मारा है। यह ऑपरेशन पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में खदीजा के ठिकानों को हवाई हमलों का निशाना बनाते हुए किया गया। ये ऑपरेशन ऐसे समय हुआ है, जब इराकी अधिकारी बशर अल-असद के पतन के बाद सीरिया में IS के उभार को लेकर चिंतित हैं।इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘इराकियों ने आतंकी ताकतों पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है। आतंक के खिलाफ लड़ाई की अपनी कड़ी में ऑपरेशन कमांड और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों की टीम ने अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई को मार गिराया है। रिफाई को अबू खादीजा के नाम से भी जाना जाता था। वह अपने गुट यानी इस्लामिक स्टेट का डिप्टी खलीफा था। वह IS में इराक और सीरिया का तथाकथित गवर्नर और विदेशी संचालन कार्यालयों का भी हेड था।

इराक के लिए मोस्ट वॉन्टेड था खदीजा

इराकी पीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता है। पीएम ने कहा कि खतरनाक आतंकी को मार गिराने की महत्वपूर्ण सुरक्षा उपलब्धि पर इराकी नागरिकों और सभी शांतिप्रिय लोगों को बधाई देते हैं। अमेरिका और इराक ने इस साल सितंबर तक इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के इराक में सैन्य मिशन को समाप्त करने पर समझौता किया है। हालांकि अमेरिकी सेना के इराक छोड़ने से पहले IS को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ी हैं।

इराकी अधिकारी बीते कुछ समय से सीरिया में IS की बढ़ती ताकत को लेकर चिंतित हैं। कई एक्सपर्ट का मानना है कि सीरिया में जारी उथल पुथल इस आतंकी समूह को फिर से उभरने का मौका दे सकती है। इस चिंता के मद्देनजर सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद हसन अल शिबानी ने बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात भी की है। दोनों नेताओं की चर्चा का एक बड़ा हिस्सा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित बताया गया है। सीरिया से इराकी सरकार IS के खिलाफ लड़ाई में मदद की उम्मीद कर रही है।

By admin