बाइडन ने की समझौते की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉशिंगटन से समझौते की तारीफ करते हुए कहा कि जब तक इजरायल और हमास दीर्घकालिक युद्धविराम के लिए बातचीत की मेज पर बने रहेंगे, तब तक युद्धविराम लागू रहेगा। बाइडन ने इस समझौते को सफल बनाने के लिए महीनों की अमेरिकी कूटनीति को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि समझौता वार्ता के प्रयास में उनका प्रशासन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ‘एक भाषा में बोल रही थी।’
नेतन्याहू ने कहा- डील अभी पूरी नहीं
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि युद्धविराम समझौता अभी भी पूरा नहीं हुआ है और अंतिम विवरण पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उसे उम्मीद है कि समझौते के ‘विवरण को आज रात अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’ हालांकि, नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते को सुरक्षित करने में मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इजरायल बना रहा फिलिस्तीनी कैदियों की सूची
वार्ता से परिचित एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि ये विवरण फलस्तीनी कैदियों की सूची की पुष्टि करने पर केंद्रित हैं, जो फिलहाल इजराइलियों पर घातक हमलों के लिए लंबी सजा काट रहे हैं। समझौते के तहत इन कैदियों को छोड़ा जाना है। किसी भी समझौते को नेतन्याहू के मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत होगी। इस समझौते के तहत युद्ध को पहले, छह सप्ताह के लिए रोकने की उम्मीद है, जिसके साथ ही युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने पर बातचीत शुरू होगी।
इजरायली राष्ट्रपति ने बताया सही कदम
इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने बुधवार को एक टेलीविजन बयान में इजराइल और हमास के बीच घोषित युद्ध विराम और बंधक-मुक्ति समझौता को सभी बंदियों को घर वापस लाने के लिए ‘सही कदम’ बताया। उन्होंने कहा, ‘इज़राइल राज्य के राष्ट्रपति के रूप में, मैं स्पष्ट शब्दों में कहता हूं: यह सही कदम है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक आवश्यक कदम है। हमारे बेटे और बेटियों को हमारे पास वापस लाने से बड़ा कोई नैतिक, मानवीय, यहूदी या इज़रायली दायित्व नहीं है।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)