• Thu. Jan 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Israel Hamas War Ceasefire Agreement Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 15, 2025


Israel Hamas war ceasefire agreement updates

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


इस्राइल सरकार और हमास ने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति जताई है। यह समझौता युद्ध को रोकने और बंधकों व फलस्तीनी बंदियों की चरणबद्ध रिहाई का मार्ग प्रशस्त करेगा। सीएनएन ने एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी। 

Trending Videos

इस्राइली बंधकों और फलस्तीनी बंदियों की होगी रिहाई

इस समझौते के तहत हमास और उससे जुड़े संगठन सात अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हमलों के बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेंगे। इसके बाद इस्राइल सैकड़ों फलस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। यह समझौता गाजा के लोगों के लिए एक साल से अधिक समय में पहली बार संघर्ष से राहत देगा और इस्राइल के हमलों के हमलों की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार होगा जब गाजा में युद्धविराम होगा। इस समझौते के तहत फलस्तीनी नागरिकों को गाजा के उत्तरी हिस्से में लौटने की अनुमति मिलेगी और गाजा में मानवीय मदद पहुंचाई जाएगी, जहां के निवासी लंबे समय से भुखमरी जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। 

कतर और हमास के अधिकारियों ने समझौते की पुष्टि

कतर और हमास के अधिकारियों ने पुष्टि की कि समझौता हो गया है, जबकि इजराइल ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। समझौते को अभी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मंत्रिमंडल की मंजूरी की जरूरत होगी, लेकिन आने वाले दिनों में समझौते के प्रभावी होने की उम्मीद है। इस समझौते के तहत युद्ध को पहले छह सप्ताह के लिए रोकने की उम्मीद है, जिसके साथ ही युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने पर बातचीत शुरू होगी।

अपने स्थानों से न हिलें नागरिक: हमास का सरकारी मीडिया कार्याल

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने नागरिकों से कहा है कि वे युद्धविराम की आधिकारिक पुष्टि होने तक अपने स्थान से न हिलें। गाजा में हमास के सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सरकारी मीडिया कार्यालय नागरिकों से आग्रह करतरा है कि वे युद्धविराम की आधिकारिक शुरुआत से पहले अपने स्थानों से न हिलें और युद्धविराम के समय के बारे में आधिकारिक स्रोतों से जानकारी हासिल करें। 

डोनाल्ड ट्रंप ने भी दी प्रतिक्रिया

युद्धविराम समझौते पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा, हमने मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) में बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता कर लिया है। वे जल्द ही रिहा किए जाएंगे। धन्यवाद। 

अक्तूबर 2023 में हमास के हमलों के बाद शुरू हुआ युद्ध

हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किये, जिसमें फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और मानवीय संकट पैदा हो गया। नवंबर 2023 में हुए एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान गाजा से 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।

 संबंधित वीडियो-





By admin