• Sat. Oct 12th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Israel Iran Tensions Middle East Conflict Iran Worried About Israel Attack- इजरायल की जवाबी कार्रवाई को लेकर टेंशन में ईरान मिडिल ईस्ट के देशों से मांग रहा मदद क्या मिलेगा साथ

Byadmin

Oct 12, 2024


तेहरान: ईरान ने 1 अक्टूबर को मिसाइल हमलों से इजरायल को हिलाकर रख दिया। लेकिन अब ईरान की सरकार इजरायल के जवाबी कार्रवाई को लेकर डरी हुई है। वह मिडिल ईस्ट के देशों के साथ राजनयिक तरीकों से बातचीत कर रही है। बातचीत का उद्देश्य यह जानना है कि क्या ये देश इजरायल की ओर से होने वाले हमले को कम कर सकते हैं? अगर यह बातचीत फेल होती है तो ईरान उम्मीद कर रहा है कि उसे अपनी रक्षा करने में मदद मिलेगी। ईरान के हमले के बाद अमेरिका इजरायल से कहता रहा है कि वह ईरानी न्यूक्लियर साइट या तेल भंडार को निशाना न बनाए। ईरान की चिंता इस बात को लेकर है कि क्या इजरायल अमेरिका का कहना मानेगा या नहीं।CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की चिंता बढ़ने का कारण हिजबुल्लाह का लगातार कमजोर होना है। क्योंकि हिजबुल्लाह मिडिल ईस्ट में ईरान का सबसे प्रमुख समर्थक रहा है। अमेरिका इजरायल के साथ बातचीत कर रहा है कि वह 1 अक्टूबर के हमले का जवाब देने की किस तरह योजना बना रहा है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह नहीं चाहता कि इजरायल ईरानी न्यूक्लियर साइट या फिर तेल भंडार पर हमला करे। दो महीने में पहली बार बुधवार को इजरायल के पीएम नेतन्याहू के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने बातचीत की थी। बाइडन ने कहा था कि इजरायल की जवाबी कार्रवाई उतनी ही होनी चाहिए, जितना ईरान का हमला था।

इजरायल के जवाबी हमले को लेकर चिंता

रिपोर्ट के मुताबिक एक अरब राजनयिक ने कहा कि यूएई, बहरीन और कतर सहित मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सहयोगी देशों ने भी संभावित हमले पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह पूरे क्षेत्र पर आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव डाल सकता है। बाइडन प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि इजरायल और ईरान के बीच का संघर्ष एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है। मजबूरी में अमेरिका भी इसमें खिंच सकता है।

अमेरिका की बात नहीं मान रहा इजरायल

युद्ध की आशंका इस बात को लेकर भी है कि इजरायल पर अमेरिका का प्रभाव लगातार कम हो रहा है। गाजा में हमले के साथ-साथ लेबनान में संयम बरतने के अमेरिका के आह्वान की इजरायल ने अवहेलना की है। पिछले महीने के आखिरी सप्ताह से इजरायल ने लेबनान पर जोरदार हमला किया है। इस हमले में अब तक 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। पिछले महीने इजरायल ने हिजबुल्लाह लड़ाकों के खिलाफ पेजर और वॉकी-टॉकी से हमला किया था। साथ ही इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार डाला। यह सब करने से पहले उसने अमेरिका से कोई भी बातचीत नहीं की थी।

By admin