• Wed. Oct 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Israel Retaliates Against Gaza After Hamas Fire Netanyahu Orders Army For Major Attack – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 28, 2025


इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में बड़े हमले करने का आदेश जारी किया। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की मध्यस्थता में चल रही संघर्षविराम प्रक्रिया एक बार फिर संकट में है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि हमास को कड़ा जवाब दिया जा सके।

यह निर्णय उस वक्त लिया गया जब इस्राइल ने दावा किया कि दक्षिणी गाजा में हमास के आतंकियों ने इस्राइली बलों पर फायरिंग की। इस हमले के बाद इस्राइली सेना ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी। नेतन्याहू ने इसे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया और कहा कि इस्राइल किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा।

संघर्षविराम की कोशिशों पर असर

इस्राइल का यह कदम उस समय आया है जब अमेरिका संघर्षविराम समझौते को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन नेतन्याहू का नया आदेश उस पहल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत-रूस के बीच असैन्य विमान के निर्माण पर समझौता, देश में बनेंगे एसजे-100

हमास ने लौटाए बंधक के अवशेष

तनाव और तब बढ़ गया जब हमास ने उस बंधक के अवशेष लौटाए जिन्हें इस्राइल ने पहले युद्ध में मारे गए एक नागरिक का शरीर बताया था। इस्राइल ने इस कदम को ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’ करार दिया है।

ये भी पढ़ें- केन्या में बड़ा हवाई हादसा, मासाई मारा जाते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त; 11 लोगों की मौत

बाकी के बंधको के शव सौंपने में हमास करेगा देरी 

हमास ने कहा है कि वह इस्राइल के गाजा पर नए हमले की योजना की घोषणा के बाद बंधक का शव सौंपने में देरी करेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को “शक्तिशाली जवाबी हमले” के आदेश दिए हैं। हमास ने दावा किया कि इस्राइल की कार्रवाई ने अस्थायी युद्धविराम की संभावनाओं को कमजोर कर दिया है। दोनों पक्षों में बढ़ते तनाव के बीच स्थिति एक बार फिर विस्फोटक होती दिख रही है।

गाजा में हालात फिर बिगड़ने की आशंका

इन घटनाओं के बाद गाजा में हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। मानवाधिकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर इस्राइल के हमले तेज हुए तो नागरिकों की स्थिति और भी खराब हो सकती है।

By admin