{“_id”:”68c510139fd50c3e7d07fef6″,”slug”:”israel-slams-pakistan-at-unsc-says-cannot-change-fact-that-osama-bin-laden-was-killed-on-your-territory-2025-09-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Israel: इस्राइल ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, लादेन का नाम लेकर यूएनएससी में इस्लामाबाद की बोलती बंद कर दी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:02 PM IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद – फोटो : एएनआई
इस्राइल ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस्राइल ने कहा कि पाकिस्तान इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन उनकी धरती पर मारा गया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। दरअसल पाकिस्तान ने कतर में इस्राइली हमले की निंदा की और पूछा कि ‘विदेशी धरती पर आतंकवादी को निशाना क्यों बनाया गया?’ इस पर इस्राइली राजदूत ने तीखा जवाब देते हुए पाकिस्तानी प्रतिनिधि की बोलती बंद कर दी। इस्राइली प्रतिनिधि डैनी डैनन ने कहा कि ‘जब ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मार गिराया गया था, तब तो सवाल यह नहीं पूछा गया था कि विदेशी धरती पर एक आतंकवादी को क्यों निशाना बनाया गया?’