• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Israel’s Netanyahu Says Gaza Airstrikes Are “only The Beginning World News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Gaza Airstrikes:400+ मौतों के बाद इस्राइली Pm नेतन्याहू बोले

Byadmin

Mar 19, 2025


इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष दुनियाभर के लिए संकट के जैसा है। जहां एक फिर मंगलवार तड़के इस्राइल ने गाजा पट्टी पर जोरदार हमला किया। इस्राइल के इस भयावह हमले ने गाजा पट्टी में एक बार फिर तबाही मचा दी। कहा जा रहा है कि युद्ध विराम लागू होने के बाद से इस्राइल का ये सबसे बड़ा हवाई हमला है, जिसमें 400 से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसी बीच इस हमले को लेकर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है। उन्होंने हमास को इस्राइली कैदियों की रिहाई को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। 

Trending Videos

ये हमले केवल शुरुआत…

नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पर किए गए हवाई हमले केवल शुरुआत हैं और यह बंधकों को मुक्त कराने के लिए आवश्यक शर्त हैं। उन्होंने कहा कि यह हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों को रिहा नहीं किया जाता। इस्राइल के राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित नेतन्याहू के बयान में गाजा पर मंगलवार को भीषण हवाई हमले को उचित ठहराया। 

ये भी पढ़ें:- Gaza Israel Airstrike: गाजा में इस्राइली हमले पर राजदूत अजार बोले- हमास कूटनीतिक रास्ता अपनाए या भुगते अंजाम

साथ ही उन्होंने कहा कि अपने बंधकों को मुक्त कराने के लिए यह तो केवल शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में छोड़े गए बंधकों को देखते हुए यह साबित हो गया कि बंधकों की रिहाई के लिए सैन्य दबाव जरूरी शर्त है। उन्होंने कहा हमास को नेस्तनाबूद कर देंगे और अतिवादी समूह की गिरफ्त में फंसे बंधकों को मुक्त कराएंगे।

400 से ज्यादा लोगों की मौतें….

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस्राइल द्वारा मंगलवार की सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम 413 लोग मारे गए हैं। युद्धविराम के बाद गाजा में किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। जिसमें इतने लोगों की मौत हुई है। वहीं हमास ने चेतावनी दी है कि गाजा में इस्राइल के नए हमले युद्ध विराम का उल्लंघन हैं और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है। इसके साथ ही इस्राइल ने लोगों से गाजा पट्टी खाली करने के लिए कहा है। 

ये भी पढ़ें:- US: निर्वासन के फैसले पर रोक लगाने वाले जज को हटाने के मुद्दे पर ट्रंप व चीफ जस्टिस में ठनी; जानें पूरा मामला

इस्राइली हमले की असली वजह, एक नजर

बात अब इस्राइली हमले के वास्तविक कारण की करें तो इस्राइल ने इस हवाई हमले की वजह हमास द्वारा लगातार बंधकों की रिहाई से इनकार को बताया। इस्राइल ने हमास आतंकियों पर हवाई हमलों को अंजाम देने की बात कही। वहीं इस्राइल के हमले के बाद गाजा पट्टी में स्कूल बंद कर दिए गए। हमास ने इस्राइल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। हमास ने बयान जारी कर कहा कि नेतन्याहू और उनकी कट्टरपंथी सरकार ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है, जिससे बंधकों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा गए हैं। 

संबंधित वीडियो



By admin