• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jaipur News Today : पुलिस ने जयपुर में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया दो लड़कियां सहित 5 गिरफ्तार

Byadmin

Jan 17, 2025


जयपुर: साइबर ठगी के मामले इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। शातिर लोग घर बैठे कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। ठगी की वारदातें करने में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन ‘शील्ड’ चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के जरिए सभी जिला पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि साइबर ठगी की सूचनाएं जहां से भी मिले, तुरंत कार्रवाई करें। पिछले सप्ताह जयपुर में साइबर ठगी करने वाले 40 बदमाशों को पकड़ा गया था। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी साइबर ठग बाज नहीं रहे। गुरुवार 16 जनवरी को विद्याधर नगर पुलिस ने भी एक कॉल सेंटर पर दबिश देकर दो लड़कियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ई-मित्र और ऑनलाइन सर्विस वालों को बनाते थे निशाना

जयपुर की विद्याधर नगर पुलिस ने जिस कॉल सेंटर पर दबिश दी। वहां से साइबर ठगी का पूरा खेल खेला जा रहा था। वहां काम करने वाले लड़के लड़कियां केवल ई-मित्र संचालकों और ऑनलाइन सर्विस देने वालों को निशाना बनाते थे। यानी जो लोग ई-मित्र या अन्य कंप्यूटर कार्यों से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, बीबीपीएस, बेलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, आधार और पेन कार्ड अपडेट जैसी सर्विस देते हैं, उन्हें अलग-अलग प्लान के जरिए मेंबर बनाते और फिर मोटे कमिशन का लालच देकर रुपये ऐंठते थे। रुपये ट्रांसफर होने के बाद ये लोग हर बार मोबाइल सिम बदल लेते थे।

गोल्ड, सिल्वर और डायमंड प्लान के जरिए ठगी

विद्याधर नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि इन ठगों की ओर से बताई कई फर्म से जुड़कर कोई ऑनलाइन सर्विस देते तो उन्हें मोटे कमिशन का लालच दिया जाता था। इसके लिए तीन प्लान बना रखे थे। डायमंड प्लान के जरिए 20 से 25 प्रतिशत कमीशन का लालच दिया जाता था। इसी तरह सिल्वर प्लान पर 3 प्रतिशत और गोल्ड प्लान के तहत 10 प्रतिशत कमीशन का वादा किया जाता था। पुलिस ने विद्याधर नगर के गोल्डन टावर स्थित जी 34 और 35 नंबर दफ्तर में दबिश देकर इन आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 6 महंगे मोबाइल अलग अलग कंपनियों की 10 सिम जब्त की है।

जाल में फंसाती थीं दो लड़कियां

पुलिस ने जयपुर के कालवाड़ स्थित राधा विहार (हाथोज) निवासी ज्योति राठौड़ और भैरव नगर, बैनाड़ रोड करधनी निवासी कुमारी शकुंतला को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लड़कियां चिकनी चुपड़ी बातें करके ग्राहकों को फंसाती थी। ना केवल जयपुर और राजस्थान बल्कि देश के अलग अलग राज्यों में बैठे लोगों को फोन कॉल करके अपनी फर्म के मार्फत ऑनलाइन सर्विस देने की बात कहती थीं। इनकी मीठी बातों और लालच में लोग फंस जाते। पुलिस का कहना है कि अलग अलग राज्यों में इन लड़कियों ने 50 से ज्यादा ठगी की वारदातें की है।

उम्र महज 20 से 24 साल, वारदातें दर्जनों

पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को फर्जी कॉल सेंटर चलाते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई दोनों लड़कियों में कुमारी शकुंतला बाकोलिया उर्फ कविता की उम्र महज 20 साल है जबकि दूसरी लड़की ज्योति राठौड़ की उम्र 24 वर्ष है। तीन लड़के भी गिरफ्तार किए गए, जिनमें मिलन सिनेमा के पास वीकेआई रोड नंबर 14 स्थित बोराला की ढाणी (हरमाड़ा) निवासी अविनश सैनी, गोकुल बाग रिसोर्ट के पास स्थित गुर्जरों की ढाणी (विश्वकर्मा) निवासी लोकेश गुर्जर और गांव लिवाली, तहसील बामनवास (सवाई माधोपुर) निवासी दुर्गेश शर्मा शामिल है। आरोपी दुर्गेश शर्मा की उम्र महज 22 साल है, जबकि अविनाश और लोकेश की उम्र 24-24 साल है।

By admin