12:15 AM, 15-Oct-2025
हादसे के बलि चढ़ा पूरा परिवार
जैसलमेर के गोला-बारूद डिपो में काम करने वाले महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार इस बस हादसे में खत्म हो गया। महेंद्र जोधपुर के बालेसर के लावारान शेतरावा के रहने वाले थे और फिलहाल जैसलमेर के इंद्रा कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे। हादसे में महेंद्र मेघवाल, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा खत्म हो गए। मृतकों के नामों की सूची डीएनए जांच के बाद ही जारी होगी।
11:56 PM, 14-Oct-2025

गंभीर घायलों से मिलने जोधपुर पहुंचे सीएम
– फोटो : अमर उजाला
गंभीर घायलों से मिलने पहुंचे सीएम
बस हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीजों से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्पेशल फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। गौरतलब है कि करीब 20 से ज्यादा मरीजों को इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया है। जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में बर्न यूनिट में सीएम ने घायलों से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर मरीज के लिए विशेष चिकित्सकीय निगरानी दल (डेडिकेटेड डॉक्टर और नर्स) तैनात किया जाए ताकि 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घायल के परिजन को अस्पताल में ठहरने, भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
11:21 PM, 14-Oct-2025
सीएमओ ने बताया कि जोधपुर लाए गए ज्यादातर 70 प्रतिशत से अधिक बर्न के मामले हैं। इनमें से अधिकांश की स्थिति अतिगंभीर थी। सीएमओ की तरफ गैर आधिकारिक रूप से यहां भी कई मौतों की बात कही गई है। ऐसे में यात्रियों की मौत का आंकड़ा 35 तक पहुंच सकता है। घटना में एक सेना के जवान महेंद्र, उनकी पत्नी और दो बच्चियों के भी बस में होने की सूचना आई है। महेंद्र जैसलमेर में गोला बारूद डिपो में पोस्टेड थे। सेना अब उनकी जानकारी जुटा रही है।
10:59 PM, 14-Oct-2025
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
बस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
Distressed by the loss of lives due to a mishap in Jaisalmer, Rajasthan. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of…
— PMO India (@PMOIndia) October 14, 2025
10:59 PM, 14-Oct-2025
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हादसे को सोशल मीडिया पर फिर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने से 20 लोगों की मृत्यु हृदय विदारक है। इस हादसे की सूचना से मन विचलित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने से 20 लोगों की मृत्यु हृदय विदारक है। इस हादसे की सूचना से मन विचलित है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 14, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
वहीं, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि बस से 19 शव बरामद हुए थे। डीएनए जांच से उनकी पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जोधपुर में एक घायल की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 20 पहुंच गया है।
जैसलमेर में हुए बस हादसे पर राज्यपाल की शोक संवेदना
इधर, प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जैसलमेर में बस में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
10:58 PM, 14-Oct-2025
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। हादसे में अब तक 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। कई लोग बस में ही जिंदा जल गए, जबकि कुछ ने खिड़कियां तोड़कर किसी तरह जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस का फाटक ही लाॅक हो गया था, जिससे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
बस में कुल 57 यात्री सवार थे। हादसे के बाद 19 गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया था, जिनमें से अधिकांश की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। चार घायलों का इलाज जैसलमेर में जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान भी इस हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक एसी यूनिट में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर पहुंची दमकल टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल मौतों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रस्तावित बिहार दौरा रद्द कर दिया है और राहत-बचाव की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
10:49 PM, 14-Oct-2025

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
– फोटो : अमर उजाला
हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए एक्स पर साझा की गई अपनी पोस्ट में कहा है कि जब सरकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की धर्मपत्नी के बीमार होने पर उन्हें पाली से जयपुर हेलीकॉप्टर में ला सकती है तो आज जैसलमेर के निकट बस में हुई भीषण आगजनी में गंभीर रूप से झुलसे हुए नागरिकों को एयरलिफ्ट करके जोधपुर क्यों नहीं लेकर आए? जबकि जैसलमेर में तो सेना के हेलिकॉप्टर भी थे। उन्होंने कहा कि आप केंद्र और सैन्य अफसरों से बात करके तत्काल झुलसे हुए नागरिकों को हवाई मार्ग से जोधपुर या जयपुर लाते ताकि उनका समय पर उपचार शुरू होता। इससे यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तो संवेदनहीन हो ही गए हैं और उनके साथ सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष भी संवेदनहीन हो गए, जिन्हें आज समय रहते झुलसे हुए नागरिकों की पीड़ा महसूस तक नहीं हुई।
https://twitter.com/hanumanbeniwal/status/1978146682182500784
10:46 PM, 14-Oct-2025
राज्यपाल ने व्यक्त की शोक संवेदना
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जैसलमेर में बस में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि हादसे में 19 लोग बस में ही जल गए थे। एक की जोधपुर रैफर करने के दौरान मौत हो गई।
10:42 PM, 14-Oct-2025
सीएम ने बिहार का दौरा रद्द किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अपना बिहार का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 20 हो सकता है, जबकि 16 यात्रियों के झुलसने की आशंका है। जैसलमेर में जिन चार लोगों का इलाज चल रहा है, वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
08:34 PM, 14-Oct-2025
कलेक्टर बोले,मृतकों की पहचान सुनिश्चित करें
जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को जैसलमेर जिलाअस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात जोधपुर के लिए रेफर किया गया। जिला प्रशासन की दिवंगत यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना है, हम इस दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मृतक यात्रियों के परिजनों से अपील करता हूं कि वे अपने परिवार के सदस्य या परिचित की पहचान सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन की हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।