• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jallianwala Bagh 106th Anniversary A Look At Films That Depicted The Tragedy Sardar Udham To Gandhi – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Apr 13, 2025


loader


13 अप्रैल, 2025 यानी आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी है। यह वह काला दिन था, जब 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सेना ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस नरसंहार में सैकड़ों लोग शहीद हुए और हजारों घायल हुए। इस घटना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नया जोश दिया और कई क्रांतिकारियों को प्रेरित किया। हिंदी सिनेमा ने इस घटना को अलग-अलग अंदाज में पर्दे पर उतारा, जिसने दर्शकों को उस दौर के दर्द और बलिदान से जोड़ा। आइए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं…

Pawan Kalyan: बेटे के साथ हुए हादसे में मदद के लिए पीएम को दिया धन्यवाद, एक्टर बोले- जल्दी कार्यवाही..




Trending Videos

Jallianwala Bagh 106th Anniversary a Look at Films That Depicted the Tragedy Sardar Udham to Gandhi

2 of 8

जलियांवाला बाग
– फोटो : यूट्यूब


जलियांवाला बाग (1977)

‘जलियांवाला बाग’ एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो इस हत्याकांड की त्रासदी को सीधे तौर पर दिखाती है। बलराज ताह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिक्षित साहनी ने क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभाया था। विनोद खन्ना, शबाना आजमी, दीप्ति नवल  जैसे सितारों ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं। गुलजार ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था। फिल्म में उस समय का गुस्सा और देशभक्ति का जज्बा साफ झलकता है। 

Jaat: सनी देओल के रोमांस के बजाए गुस्से को क्यों पसंद करते हैं फैंस? एक्टर ने खुद बताई वजह


Jallianwala Bagh 106th Anniversary a Look at Films That Depicted the Tragedy Sardar Udham to Gandhi

3 of 8

गांधी
– फोटो : यूट्यूब


गांधी (1982)

रिचर्ड एटेनबरो की ‘गांधी’ एक विश्व प्रसिद्ध बायोपिक है, जिसमें बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी का यादगार किरदार निभाया था। यह फिल्म गांधीजी के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम के बारे में है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक मार्मिक दृश्य के जरिए दिखाया गया। इस दृश्य में ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के आदेश पर निहत्थे लोगों पर गोलियां चलने की क्रूरता को दिखाया गया है। इस शानदार फिल्म को आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले थे।


Jallianwala Bagh 106th Anniversary a Look at Films That Depicted the Tragedy Sardar Udham to Gandhi

4 of 8

शहीद उधम सिंह
– फोटो : यूट्यूब


शहीद उधम सिंह (2000)

‘शहीद उधम सिंह’ एक बायोपिक है, जो क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। इसमें राज बब्बर ने उधम सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड को उधम सिंह के नजरिए से दिखाती है, जिन्होंने इस नरसंहार को अपनी आंखों से देखा था। फिल्म का निर्देशन चित्रार्थ ने किया था।


Jallianwala Bagh 106th Anniversary a Look at Films That Depicted the Tragedy Sardar Udham to Gandhi

5 of 8

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
– फोटो : यूट्यूब


द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था। यह फिल्म भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन को बयां करती है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक महत्वपूर्ण दृश्य के रूप में दिखाया गया है। इस घटना ने भगत सिंह को गहराई से प्रभावित किया था और उन्हें ब्रिटिश शासन के खिलाफ हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया। फिल्म में जलियांवाला बाग का दृश्य छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली है। अजय देवगन के दमदार अभिनय और फिल्म की कहानी ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया। इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले।


By admin