• Tue. Apr 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Us Newspaper Pak Army Chief Munir Role India Preparing Befitting Reply – Amar Ujala Hindi News Live – Pahalgam:अमेरिकी अखबार का दावा

Byadmin

Apr 29, 2025


अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने विशेषज्ञों और राजनयिकों के हवाले से यह दावा किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। इस अखबार का दावा है कि भारत पाकिस्तान पर जवाबी हमला करने के लिए आधार तैयार कर रहा है।

Trending Videos

पीएम मोदी दुनिया के कई नेताओं से बात कर चुके हैं

अखबार के अनुसार, हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के दर्जन भर से ज्यादा नेताओं से बात कर यह बता चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने भी 100 से अधिक मिशनों के राजनयिकों को इस संबंध में जानकारी दी है। भारत ने साफ कहा है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। 

ये भी पढ़ें- UN: भारत के खिलाफ नापाक साजिश, पहलगाम हमले की जवाबदेही से बचने का पाकिस्तान का नया पैंतरा; क्या चीन ने की मदद?

सेना प्रमुख पाकिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण हासिल करना चाहते हैं

माना भी जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर के आदेश पर आतंकियों ने हमला किया, क्योंकि वह पाकिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण हासिल करना चाहते हैं। दावा किया जा रहा है कि भारत ने विभिन्न राजनयिकों को आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की कुछ खुफिया जानकारियां दी हैं। इनमें अपराधियों के चेहरे की पहचान करने वाले डेटा शामिल हैं, जिनके बारे में भारत का कहना है कि वे पाकिस्तान से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें- पहलगाम: न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकियों को ‘उग्रवादी’ बताया, अमेरिकी संसदीय समिति की लताड़, कहा- अखबार सच से दूर

भारत को सफाई देने की जरूरत नहीं

अमेरिकी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में इस वक्त जब कई संघर्षों की वजह से अराजकता फैली हुई है, तब भारत को अपनी कार्रवाई को जायज ठहराने के लिए कोई सफाई देने की जरूरत भी महसूस नहीं हो रही। बता दें कि पश्चिम एशिया में करीब 18 महीने से इस्राइल और हमास के बीच हिंसक संघर्ष हो रहा है। इसमें अब तक 50 हजार से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं। रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई लड़ाई को अब तीन साल से भी अधिक वक्त बीत चुका है। दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के प्रयास किए जा रहे हैं, हालांकि अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और निकट भविष्य में संघर्ष थमने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

आतंकी हमले के बाद आई रिपोर्ट को लेकर आलोचना में घिरा न्यूयॉर्क टाइम्स

इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट को लेकर चर्चा में रहा था। बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जारी एक रिपोर्ट में अखबार ने बर्बर आतंकी वारदात को ‘उग्रवादी’ हमला बताया था। अखबार के इस रुख पर अमेरिकी कांग्रेस की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स को लताड़ भी लगाई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में हमलावरों के लिए उग्रवादी (मिलिटेंट्स) लिखा था। अमेरिकी संसदीय समिति ने इस शब्द को सरासर गलत बताया और कहा, अरे न्यूयॉर्क टाइम्स पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ है।

संबंधित वीडियो-

By admin