• Sat. Oct 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jaya Kishori Event: Spiritual Session By Jaya Kishori In Meerut Today At Ccs University Auditorium – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 17, 2025


प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी आज मेरठ में ‘जीवांजलि विचारों से बदलाव तक’ विषय पर विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में शाम छह बजे से होगा, जिसमें आस्था, प्रेरणा और आत्मबल पर चर्चा होगी।

 


Jaya Kishori Event: Spiritual session by Jaya Kishori in Meerut today at CCS University Auditorium

जया किशोरी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी मेरठ में शुक्रवार (17 अक्तूबर) को ‘जीवांजलि विचारों से बदलाव तक’ विषय पर आयोजित विशेष आध्यात्मिक सत्र को संबोधित करेंगी। इस विशेष सत्र का आयोजन सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में शाम छह बजे से होगा।

Trending Videos

इस दौरान आस्था, ज्ञान और आत्मबल से भरपूर प्रेरणादायक बातें होंगी। सकारात्मक सोच के साथ जीवन को खुशहाल बनाने पर चर्चा होगी। शहर के विशिष्ट लोगों की मौजूदगी रहेगी। अमर उजाला और नीरज मित्तल पायल फर्नीचर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ आमंत्रण पत्र के माध्यम से होगा।

यह भी पढ़ें: UP: चंद्रशेखर बोले-जिपं चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी आसपा, बदर अली समेत 500 से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल

 

By admin