• Sat. Mar 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jeet Adani Shark Tank India 4,शादी में 10,000 करोड़ का दान… जीत अडानी ने बताई परिवार की मंशा, शादीशुदा ज‍िंदगी का खोला यह राज – jeet adani reveals 10000 crore donation at wedding talks about married life in shark tank

Byadmin

Mar 21, 2025


नई दिल्‍ली: शार्क टैंक इंडिया 4 का फिनाले जल्द ही आने वाला है। मेकर्स इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी फिनाले एपिसोड में गेस्ट मेंटर के तौर पर दिखेंगे। एक एपिसोड में जीत ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और शादी के दौरान किए गए परोपकारी कार्यों के बारे में बात की।जीत अडानी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बताया। श्रीकांत बोल्ला ने उनसे उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, ‘अविश्वसनीय। छोटा लेकिन अद्भुत बदलाव।’ गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने 7 फरवरी, 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में दिवा जैमिन शाह से शादी की थी। यह शादी पारंपरिक तरीके से हुई थी।

जीत ने अनुपम मित्तल के एक ट्वीट का भी जिक्र किया। वह बोले, ‘उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने मेरी प्रोफाइल हटा दी।’ उन्होंने यह भी कहा कि Gen-Z और मिलिनियल्‍स को शादी में दिलचस्पी नहीं है।

शादी में 10,000 करोड़ के परोपकारी काम किए

अडानी परिवार ने शादी में लगभग 10,000 करोड़ रुपये के परोपकारी कार्य किए। इस बारे में बात करते हुए जीत अडानी ने कहा, ‘हम हमेशा इस बात पर बहस करते थे कि भारतीय गुजराती संस्कृति में शादी एक बड़ा उत्सव है। हमने सोचा कि हम क्या अलग कर सकते हैं! इसलिए, हमने कुछ ऐसे कारणों को चुना जो हमारे दिल के करीब थे।’

जीत ने आगे कहा, ‘सबसे बड़ा यह था कि विकलांग व्यक्तियों का समर्थन कैसे किया जाए। शादी की शुरुआत में हमने मंगल सेवा शुरू की जहां हमने कई विकलांग महिलाओं का समर्थन किया। उन्‍होंने हाल ही में शादी की या शादी करने वाली थीं ताकि उन्हें अगले 10 वर्षों के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके।’

शादी ने बदला जीत का नजर‍िया

ऐसा लगता है कि शादी ने जीत के जीवन को देखने के नजरिए को बदल दिया है। वोकहार्ट हॉस्पिटल्स मीरा रोड की मनोचिकित्सक डॉ. सोनल आनंद ने कहा, ‘समझें कि शादी खुद को खोने के बारे में नहीं है, बल्कि एक साथ बढ़ने, खुश रहने और एक साथ जीवन का आनंद लेने के बारे में है। जब जोड़े एक-दूसरे की भलाई को प्रोत्साहित करते हैं तो वे खुश और स्वस्थ रह सकते हैं।’ शार्क टैंक इंडिया 4 में अनुपम मित्तल ने एक सवाल पूछा। उन्होंने पिच करने वाले से पूछा, ‘क्या आप भगवान पर भरोसा करते हो?’

By admin