• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jhansi News,झट से पार कर जाउंगौ ! 100 रुपए के लिए लगा दी मौत की बाजी, शर्त के चक्कर में गंवा दी जान, जानिए मामला – death died due to drowning in condition of hundred rupees

Byadmin

Feb 2, 2025


लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: रक्सा थानाक्षेत्र के ग्राम पुनावली कला में तैरकर तालाब पार करने की कोशिश में एक शख्स की डूबकर मौत हो गई। दोस्तों ने शर्त रखी थी कि तैरकर तालाब पार कर जाने पर उसे सौ रुपए देंगे। शख्स ने तालाब में छलांग लगा दी और तैरकर दूसरी ओर बढ़ने की कोशिश करने लगा लेकिन तालाब में उगी झाड़ियों में फंसकर उलझ गया। तालाब के पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

परिवार के लोगों के अनुसार 45 वर्षीय उत्तम राजपूत शनिवार सुबह गांव के ही रहने वाले तीन दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठकर शराब पार्टी कर रहा था। नशे की हालत में उत्तम को उसके दोस्तों ने तैरकर तालाब पार करने की चुनौती दी और तालाब पार कर जाने पर सौ रुपए देने की शर्त रख दी।

ताव में आकर तालाब पार करने के लिए उत्तम ने छलांग लगाई लेकिन तैरते हुए कुछ ही दूर बढ़ने पर तालाब में उगी झाड़ियों में बुरी तरह उलझ गया और उसी जगह पर पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने बताया कि झाड़ी में फंसने के बाद उत्तम मदद के लिए शोर मचाता रहा लेकिन तीनों दोस्तों में से किसी ने उसकी मदद नहीं की। जब उत्तम तालाब में डूब गया तब इन लोगों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया।

ग्रामीणों ने किसी तरह उत्तम को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। रक्सा थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबकर मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। परिवार के लोग यदि कोई शिकायत करेंगे तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin