सोमवार शाम सीपरी बाजार के पंचवटी क्रॉसिंग के पास ह्दय विदारक घटना सामने आई। बेटे से झगड़ने के बाद महिला अपने दो नातियों को गोद में लेकर रेल पटरी पर जा बैठी।
Jhansi News: बेटे से झगड़े के बाद दो नाती संग रेल पटरी पर बैठी दादी, नातियों की जान बची, महिला की मौत
