• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Jharkhand Assembly Election: मिथुन चक्रवर्ती के साथ हुई पॉकेटमारी, निरसा में चुनावी रैली के दौरान गायब हुआ पर्स – jharkhand assembly election mithun chakraborty robbed during election rally loses wallet in nirsa

Byadmin

Nov 12, 2024


निरसाः झारखंड मे धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे। लेकिन चुनावी रैली में मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी हो गई।

भीड़ का फायदा उठाकर मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी

बीजेपी के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती निरसा के कलिया सॉल इलाके में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने पॉकेटमारी करते हुए उनका पर्स ही गायब कर दिया। भीड़ से निकलकर मंच पर जब मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंचे, तो उन्हें अहसास हुआ कि उनका पर्स ही उनके पास नहीं हैं।

पर्स वापस नहीं मिलने से मिथुन चक्रवर्ती काफी निराश दिखे

स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी स्थानीय बीजेपी नेताओं को दी। जिसके बाद भाजपा नेताओं की ओर से मंच पर से ही लोगों से मिथुन दा के पर्स को वापस कर देने की अपील की जाने लगी। पार्टी नेताओं की ओर से काफी देर तक मंच से अपील की जाती रही, लेकिन इसके बावजूद उनका पर्स वापस नहीं मिला, तो मिथुन दा काफी निराश दिखे।

बीजेपी नेताओं ने बताया कि निरसा विधानसभा इलाके मे चुनावी प्रचार करने भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती जब अपनी कार से उतरकर मंच तक जा रहे थे, इस दौरान उन्हें भीड़ ने घेर लिया। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने ही पॉकेटमारी कर ली।

झारखंड के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं!

निरसा के इस कार्यक्रम में जाने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने धनबाद में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि झारखंड दौरे में यह देखने को मिला कि झारखण्ड के लोग राज्य में परिवर्तन चाह रहे हैं, और परिवर्तन होगा, तभी इस राज्य का भला होगा। इस राज्य में भाजपा सरकार की जरूरत है। भाजपा आएगी तो राज्य का विकास तेजी से होगा।

फिल्म में आदिवासी किरदार ने देश-दुनिया में अलग पहचान दी

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि झारखण्ड से उनका पुराना रिश्ता है। उन्हांेने कहा वर्ष 1976 में उन्होंने आदिवासियों की जीवन शैली पर बनी फिल्म मृगया फ़िल्म में एक आदिवासी घिनुआ का किरदार निभाया था। उसी किरदार ने उन्हें देश दुनिया में एक अलग पहचान दी। आज उसी आदिवासियों के बीच अपील करने आये है कि झारखंड की स्थिति में बदलाव में उनका साथ दें।

उन्होंने बंगलादेशी घुसपैठिये के मामले में कहा कि अगर कोई वैध तरीके से इंडिया आते हैं तो उनका स्वागत है। पर कोई अवैध तरीके से राज्य के अंदर आ रहे तो यह गलत है। और इस तरह तो कोई भी देश उन्हें नहीं अपनायेगा। गैर कानूनी तरीके से बॉर्डर पार करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

By admin