{“_id”:”6735f2953427e2353a03573e”,”slug”:”jharkhand-assembly-election-2024-phase-two-candidates-adr-report-news-in-hindi-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jharkhand Election: झारखंड में दूसरे चरण में 124 करोड़पति प्रत्याशी, सपा के अकील अख्तर की संपत्ति 403 करोड़ की”,”category”:{“title”:”Election”,”title_hn”:”चुनाव”,”slug”:”election”}}
Jharkhand Election: झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर कुल 528 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 24 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। दूसरे दौर के सबसे अमीर प्रत्याशी समाजवादी पार्टा के अकील अख्तर हैं। सपा नेता ने करीब 403 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।
झारखंड विधानसभा चुनाव (चरण-2) के सबसे अमीर उम्मीदवार – फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। राज्य में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिमार्म्स (ADR) ने इस चरण के उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों पर रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की 38 सीटों पर कुल 528 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 11% फीसदी महिला उम्मीदवार हैं। जानते हैं एडीआर की रिपोर्ट में और क्या खास है?