अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की घटना
जानकारी के अनुसार, घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है। सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी। वहीं आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। बताया जा रहा है कि हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
14 साल पहले अंतरजातीय शादी
बता दें कि दोनों कि 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सुषमा कमरे में गिरी हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलेती ही फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई है।