• Mon. Jan 12th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

J&k:loc के आसपास के इलाकों में देखे गए संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान – Suspected Pakistani Drones Spotted In Areas Along Loc

Byadmin

Jan 11, 2026


रविवार शाम को जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ कई अग्रिम क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ड्रोन की आवाजाही देखी। अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ने वाली वस्तुएं पाकिस्तान की ओर से आई थीं और भारतीय क्षेत्र में कुछ मिनट तक मंडराने के बाद लौट गईं।

Trending Videos



अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधियों का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने जमीनी स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

By admin