• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Jyoti Malhotra Latest News,ज्योति मल्होत्रा के राज खुलने पर बिहार में एक्शन, इस मंदिर में लगेंगे 16 CCTV, सिक्योरिटी होगी टाइट – bhagalpur ajgaivinath temple on alert after haryana youtuber jyoti malhotra secrets revealed

Byadmin

May 21, 2025


भागलपुर: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हैं। अब उनसे जुड़े नए खुलासे भी हो रहे हैं। इधर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बिहार के भागलपुर से कनेक्शन सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। ज्योति मल्होत्रा वर्ष 2023 में श्रावणी मेला की शुरुआत पर सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर पहुंची थी। वहां के वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किए थे। इसकी जानकारी सामने आने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है।

अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा में बढ़ोतरी, लगेंगे 16 CCTV

एसएसपी ने सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अगर जांच एजेंसियों को ज्योति से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए होगी, तो भागलपुर पुलिस सहयोग के लिए तैयार है। मंदिर परिसर में अब अतिरिक्त 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि पहले से कुछ कैमरे मंदिर के निचले हिस्से में लगे हैं, लेकिन अब पूरे परिसर में निगरानी को और मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा, मंदिर में तैनात पुलिस बल को भी बढ़ाने की योजना है।

होटल संचालकों को दिए गए दिशा-निर्देश

सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शहर के होटल संचालकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज एक धार्मिक पर्यटन स्थल है, इसलिए होटलों में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करना, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना, मेहमानों की पहचान सत्यापित कर उसका रजिस्ट्रेशन करना और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के लिए ये सब… पहलगाम आतंकी हमले पर यशवंत सिन्हा ने कह दी ये बात

डॉग स्क्वायड के साथ चलाया गया विशेष तलाशी अभियान

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने डॉग स्क्वायड के साथ अजगैवीनाथ मंदिर और गंगा घाट की गहन तलाशी ली। विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने भी इन स्थलों का निरीक्षण किया। एसएसपी के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, सिक्योरिटी ऑडिट भी किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

By admin