• Tue. Feb 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kangana Ranaut Case,बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मामले में सुनवाई, कोर्ट पेश हुई पुलिस आख्या रिपोर्ट, जानिए मामला – hearing in film actress kangana ranaut case

Byadmin

Feb 10, 2025


सुनील साकेत, आगरा: फिल्म अभिनेत्री बीजेपी सांसद कंगना रनौत के मामले में सोमवार को आगरा न्यायालय में सुनवाई हुई। 5 महीने से चल रहे इस मामले में अब तक तीन बार कंगना रनौत को नोटिस तामील हो चुके हैं, लेकिन ना तो कंगना और ना ही उनकी ओर से कोई अधिवक्ता कोर्ट में पेश हुआ है। सोमवार को सुनवाई में पुलिस ने वादी और गवाहों के बयान की आख्या रिपोर्ट पेश की है। इस पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए अगली सुनवाई 27 फरवरी तय की है। वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा का कहना है कि बीजेपी सासंद कंगना रनौत कोर्ट के बुलावे पर नहीं आ रही हैं। अगली पर उनके खिलाफ समन जारी कराने की मांग की जाएगी।

11 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध किसानों के अपमान एवं राजद्रोह के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस द्वारा अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की गई। कोर्ट ने थाना न्यू आगरा से वादी एवं गवाहों के बयानों के संदर्भ में जांच कर आख्या 8 फरवरी 25 को प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया था। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजवीर सिंह ने वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं गवाह राजेंद्र गुप्ता, धीरज एडवोकेट एवं अजय सागर निमेष एडवोकेट के बयान दर्ज किए।

क्या था मामला
फिल्म अभिनेत्री बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इसके अलावा महात्मा गांधी पर भी तल्ख टिप्पणी की थी। इसके विरोध में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के विरुद्ध कोर्ट में वाद दाखिल किया था। वादी अधिवक्ता का कहना है कि किसानों को उन्होंने हत्यारा, बलात्कारी और अलगाववादी बताया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान किया। जिसके विरोध में 11 सितंबर 2024 को वाद प्रस्तुत किया था।

जारी हो सकते हैं समन
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा का कहना है कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत को तीन बार कोर्ट से नोटिस तामील कराए जा चुके हैं। मगर उनकी ओर से ना तो वह स्वयं और ना ही कोई अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुआ है। इस मामले को अब तक 5 महीने बीत चुके हैं। कई बार सुनवाई भी हो चुकी है। उनकी ओर से बहस भी पूरी हो चुकी है। गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। मगर कंगना रनौत की ओर से अभी तक कोई भी जवाब दाखिल नहीं हुआ है। उनका कहना है कि 27 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है। वे कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ समन जारी कराए जाने की मांग करेंगे।

By admin