इसके अलावा सफाई के काम में लगे औरैया के शेखपुर निवासी श्यामबाबू, रामप्रसाद, प्रतापुर के चरण सिंह, बाकरपुर के राकेश कुमार के अलावा प्रयागराज के चिरौंजीलाल घायल हो गए। वहीं कार में चार बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। जिसमें ढाई वर्षीय ईशान, ललिता सिंह (42), रंजीत सिंह (44), पूर्वी (11), दक्ष सिंह (4), सुधीर कुमार घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सिकंदरा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों का हाल जानने के लिए एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना के बावत जानकारी ली। पांच घायलों को हैलट भेजा गया है।
रात भर कार चलाने से सो नहीं सका था चालक
हाईवे पर सफाई करने के दौरान संकेतक बोर्ड रखे थे इसके बाद भी कार चालक ने रफ्तार कम नहीं की। काम कर रहे मजूदरों को टक्कर मारते हुए कूड़ा भरने के लिए खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद कार में सवार बच्चे और महिलाएं बिलखने लगे। लोगों ने उन्हें ढांढस बधां कर किसी तरह से बाहर निकाला। घटना का कारण बताया जा कि कार चालक सुधीर को झपकी आ गई। कार सवार झारखंड से हरियाणा जा रहे थे। चालक सुधीर लगातार कई घंटे से कार चला रहा था। पूरी रात कार चलाने की वजह से सो नहीं सका। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु की है। कार सवार आरजेडी पालम कालोनी राजनगर नई दिल्ली के रहने वाले हैं।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर व रतनियापुर के बीच कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार सट्टी तमरापुर के रहने वाले आशिम (50) की मौके पर ही मौत हो गई। इनके गांव का ही राहुल घायल हो गया। दोनों किसी काम से डेरापुर आ रहे थे। राहुल को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।