• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kanpur Police Commissionerate,Kanpur News: कानपुर में गजब मामला, पुलिस नहीं बकरियों ने दो पक्षों का सुलझा दिया विवाद – amazing incident in kanpur not police but goats resolved dispute between two parties

Byadmin

Apr 13, 2025


सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। बच्चा किसी इंसान का हो या फिर मवेशी का हो, मां को दूर से भी पहचान लेता है। शनिवार को दो लोग एक मेमना को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस के सामने दोनों उस मेमना पर अपना-अपना दावा करने लगे। पुलिस भी चकरा गई कि इस समस्या का समाधान कैसे किया जाए।

पुलिस ने दोनों दावेदारों से अपनी-अपनी बकरियों को लाने के लिए कहा। दोनों पक्ष बकरियों को लेकर थाने पहुंचे। दूर से मेमना को छोड़ा गया, तो उसे जरा भी देर नहीं लगी और वह दौड़ कर अपनी मां के पास पहुंच गया। उसके साथ खेलने और दुलराने के साथ ही दूध पीने लगा। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।

महिला ने मेमने पर किया दावा

कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित गूबा गार्डेन निवासी चंदा देवी ने कई बकरियां पाल रखी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी एक बकरी ने 20 दिन पहले मेमनों को जन्म दिन दिया था। शनिवार सुबह उनके पति कल्यानपुर स्थित सरकारी अस्पताल में एक मेमने का बंध्याकरण कराने जा रहे थे। रास्ते में बगिया क्रासिंग के समीप मीना नाम की महिला मिली। वह महिला मेमना पर अपना दावा करने लगी कि मेमना उसका है।

मेमना को असली मालिक के हवाले कर दिया गया

चंदा के पति ने कहा कि मेमना मेरा है, यह कहते हुए वह आगे जाने लगे। इस पर मीना ने उन्हें रोका और पुलिस को बुला लिया। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और मेमना पर अपना-अपना दावा करने लगे। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने मेमने की मां को बुलाने का सुझाव दिया। चंदा-मीना बकरियों को लेकर आईं, तो तय हो गया कि मेमना किसका है। इसके बाद मेमने को उसके असली मालिक को दे दिया गया।

By admin