• Fri. Oct 11th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Karnataka: कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT, कर्नाटक सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

Byadmin

Oct 11, 2024


भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान कोविड महामारी के समय उपकरणों और दवाओं की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच करने के बाद जस्टिस माइकल डी कुन्हा जांच आयोग ने यह रिपोर्ट दी है। वहीं इस रिपोर्ट के आधार पर कर्नाटक सरकार ने एसआइटी और सात सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति गठित करने का गुरुवार को फैसला कैबिनेट बैठक में किया है।

 पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोविड घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) और सात सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति गठित करने का गुरुवार को फैसला किया है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।

भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान कोविड महामारी के समय उपकरणों और दवाओं की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच करने के बाद जस्टिस माइकल डी’ कुन्हा जांच आयोग ने यह रिपोर्ट दी है। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने कहा, 31 अगस्त को पेश ‘आंशिक’ रिपोर्ट में आयोग ने 7,223.64 करोड़ रुपये के खर्च की जांच की।

घोटाले में शामिल लोगों के बारे में विवरण इस रिपोर्ट में नहीं

आयोग ने इस मामले में 500 करोड़ रुपये वसूलने की सिफारिश की है। इस घोटाले में शामिल लोगों के बारे में विवरण इस रिपोर्ट में नहीं है। यह विवरण अंतिम रिपोर्ट में हो सकता है।

चार जोन और राज्य के 31 जिलों से रिपोर्ट मांगी

आयोग ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के चार जोन और राज्य के 31 जिलों से रिपोर्ट मांगी है। उसे अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। संबंधित विभागों से 55,000 फाइलों का सत्यापन करने के बाद आंशिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

वसूली की कार्यवाही तुरंत शुरू करने के आदेश

मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर एसआइटी गठित करने और समीक्षा और निगरानी के लिए कैबिनेट उपसमिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है। वसूली की कार्यवाही तुरंत शुरू करने और गलत काम में शामिल कंपनियों या प्रतिष्ठानों को ब्लैक लिस्ट में डालने का भी निर्णय लिया गया है।

By admin