{“_id”:”676c420b722eae78b30e346b”,”slug”:”karnataka-woman-allegedly-died-by-suicide-after-killing-her-two-children-in-the-kgf-taluk-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कर्नाटक: KGF में महिला ने अपने 2 बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
अफसर के बेटे ने पढ़ाई के दबाव में कर ली खुदकुशी
विस्तार
कर्नाटक के कोलार जिले के केजीएफ तालुका में 38 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद कथित तौर पर बुधवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान थिपम्मा के तौर पर हुई है। वह एक गृहिणी थी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार महिला की 20 साल पहले शादी हुई थी और उसके पति के साथ रिश्ते तनावपूर्ण थे। जिसके चलते वह परेशान चल रही थी। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि पति के साथ तनावपूर्ण संबंध होने के कारण ही महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर अपनी सात वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटे को फंदे से लटका कर मार डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों की हत्या करने के बाद महिला ने पंखे से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पति ने शव देखे और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के पति से भी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।