• Sun. Apr 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kashmir Attack : Houses Of Five More Terrorists Including Lashkar Top Commander Kutte Razed – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 27, 2025


पहलगाम हमले के बाद आतंक पर सेना और पुलिस का प्रहार तेज हो गया है। शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार रात तक लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत पांच और आतंकवादियों के घर मिट्टी में मिला दिए गए। 

Trending Videos

वंडिना जैनापोरा शोपियां के सक्रिय आतंकवादी अदनान शफी का दो मंजिला मकान भी शनिवार रात जमीदोज कर दिया गया। वह एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या करने के बाद एक साल पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। 

Pahalgam Attack: ‘हमने नहीं कराया हमला, हमारा कोई वास्ता नहीं’, भारत के खौफ से पलटा TRF; पहले ली थी जिम्मेदारी

दो दिनों में सात दहशतगर्दों के घर जमींदोज हो चुके हैं। वहीं, अनंतनाग जिले से करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पहलगाम हमले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलवामा जिले के मुरन इलाके में एहसान-उल-हक शेख के घर को ढहाया गया। एहसान को 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था और हाल ही में उसने घाटी में घुसपैठ की थी।

दूसरी कार्रवाई शोपियां जिले के छोटीपोरा में की गई। लश्कर-ए-ताइबा के सक्रिय शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के छोटीपोरा स्थित घर को मिट्टी में मिला दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन-चार वर्षों से सक्रिय कुट्टे कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है।

इसी तरह कुलगाम जिले के मतलहामा इलाके में जाकिर अहमद गनी का घर भी ढहा दिया गया। जाकिर 2023 से सक्रिय है और कई आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता रही है। इसी तरह शोपियां के जैनपोरा में आतंकी अदनान शफी का घर भी शनिवार रात जमींदोज कर दिया गया। शफी एक पहले आतंकी बना। शैफी एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर चुका है।

पाकिस्तान में बैठे आतंकी टीडवा का घर घर उड़ाया

सुरखाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कलारूस इलाके में लश्कर-ए ताइबा के आतंकी फारूक टीडवा के घर को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। टीडवा पाकिस्तान में बैठ कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस तरह से घर ढहाकर आतंकियों, उनके मददगारों और उनके शरणदाताओं को एक सख्त संदेश दिया गया कि उनका हश्र बहुत बुरा होने वाला है।

घाटी में संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी जारी

पहलगाम हमले के बाद से पूरी घाटी से 1500 से अधिक संदिग्ध लोगों को सुरक्षाबलों ने पूछताछ के लिए उठाया है। इनमें से अकेले अनंतनाग जिले से करीब 175 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, घाटी में कई जगहों पर छापे की कार्रवाई जारी है। श्रीनगर के बटमालू और डाउनटाउन के कुछ इलाकों में श्रीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर तलाशी अभियान चलाया।

By admin