केरल के कन्नूर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक व्यक्ति तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के सामने लेट जाता है लेकिन ट्रेन के जाने के बाद वह खड़ा होकर चलने लगता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सोमवार को शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
पीटीआई, कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को तेज रफ्तार रेलगाड़ी से बचाव के लिए पटरी पर लेट कर जान बचाते हुए देखा जा सकता है।
In a miraculous escape, a middle-aged man from Chirakkal survived unscathed after a train passed over him in Pannenpara, Kannur. The incident occurred while the man was walking along the railway tracks.
According to eyewitnesses, he lay down on the tracks just as the train… pic.twitter.com/J2cgyHpDbZ
— South First (@TheSouthfirst) December 24, 2024
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, हम भी वीडियो देखकर हैरान थे। वह अपने छोटे कद के कारण बच गया।जैसे ही वीडियो प्रसारित हुआ, अफवाहें उड़ीं कि एक शराबी व्यक्ति पटरियों पर लेटा था और बाद में चला गया।स्कूल वाहन के लिए क्लीनर के रूप में काम करने वाले पवित्रन ने स्पष्ट किया, मैं नशे में नहीं था; मैं अपनी जान बचाने के लिए पटरियों पर लेट गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस घटना से हिल गए थे। उन्होंने कहा, मैं अभी भी डर से उबर नहीं पाया हूँ।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने खींच दी लक्ष्मण रेखा, छापे में जब्त लैपटॉप और मोबाइल डाटा कॉपी नहीं कर पाएगी ईडी
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप